'रिपोर्ट मत करना नहीं तो पहलगाम जैसा हाल कर देंगे', कांग्रेस नेता इस्माइल शेख की हिंदू परिवार को धमकी - Turning news

Breaking

ads a gony

Post Top Ad

->

Wednesday, 30 April 2025

'रिपोर्ट मत करना नहीं तो पहलगाम जैसा हाल कर देंगे', कांग्रेस नेता इस्माइल शेख की हिंदू परिवार को धमकी

बड़वानी: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के राजपुर कस्बे में दो पड़ोसियों के बीच विवाद में पूर्व पार्षद समेत तीन लोग को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट की थी। इस दौरान परिवार को धमकाया कि रिपोर्ट मत करना नहीं तो पहलगाम जैसा हाल कर देंगे। इस घटना के बाद हिंदू संगठनों ने आक्रोशित होकर रैली निकाली और पुलिस को ज्ञापन सौंपा। राजपुर के थाना प्रभारी विक्रम सिंह बामनिया ने वारदात के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंचायती बाड़ी गेट क्षेत्र में दो पड़ोसी परिवारों के बीच विवाद हुआ। मंगलवार की रात मकान बनाने को लेकर अतिक्रमण संबंधी विवाद हो गया था। इसमें राजपुर नगर परिषद के पूर्व पार्षद इस्माइल शेख, साजिद और सादिक ने मधु बाई (55 साल) के घर प्रवेश कर उनके साथ मारपीट की थी। मधु बाई की शिकायत पर बुधवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

घर में घुसकर की मारपीट

मधु बाई के पुत्र सूरज ने बताया कि वह अपनी मां, बहन और भाइयों के साथ भोजन कर रहे थे। इसी दौरान आरोपी घर के अंदर पीछे से घुस गए और उन्होंने जमकर उपद्रव किया। मां मधु बाई ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने उनके साथ मारपीट की।

पहलगाम जैसा हाल कर देंगे

सूरज ने बताया कि आरोपियों ने मारपीट करने के साथ धमकी दी कि यदि रिपोर्ट की तो पहलगाम जैसी घटना तुम्हारे साथ भी हो जाएगी। घटना से आक्रोशित हिंदू संगठनों ने बुधवार के दिन राजपुर कस्बे में रैली निकाली और सख्त कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा। रैली में उपस्थित लोगों ने जमकर नारेबाजी की। ज्ञापन के बाद पुलिस हरकत में आई और उसने बीएनएस की धाराओं के तहत केस दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।


from https://ift.tt/U05IpdA

No comments:

Post a Comment

Pages