भीलवाड़ा से सामने आया हैरान करने वाला मामला, चोरी के आरोपी ने जज पर फेंकी चप्पल, वजह हैरान करने वाली - Turning news

Breaking

ads a gony

Post Top Ad

->

Monday, 27 May 2024

भीलवाड़ा से सामने आया हैरान करने वाला मामला, चोरी के आरोपी ने जज पर फेंकी चप्पल, वजह हैरान करने वाली

भीलवाड़ा: जिला एवं सेशन न्यायालय के एसीजेएम कोर्ट में सोमवार को उस समय अफरा तफरी मच गई। जब अचानक एक विचाराधीन कैदी ने मजिस्ट्रेट पर चप्पल उठाकर फेंकी दी। घटना के बाद आरोपी को वकीलों और पहरी पकड़कर बाहर लेकर आए। सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

अचानक आक्रोशित हो गया आरोपी

दरअसल, भीलवाड़ा एसीजेएम कोर्ट में चोरी के मामले में विचाराधीन कैदी इस्माईल खान को लाया गया था। यहां उसे मजिस्ट्रेट रुपिंदर सिंह के समक्ष पेश किया गया। इस दौरान किसी बात को लेकर आरोपी आक्रोशित हो गया। बताया जा रहा है कि कोर्ट में आरोपी ने जज से कहा कि वो आज ही फैसला सुनाए। इसके बाद उसने चप्पल उठाकर मजिस्ट्रेट के सामने उछाल दी। जिसके कारण वहां एक बारगी तो सभी सकते में आ गए। इसके बाद कोर्ट में स्थिति सामान्य हो पाई।

पिछले दो साल से कोर्ट में बंद है आरोपी

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि एक विचाराधीन बंदी ने सुनवाई के दौरान मजिस्ट्रेट साहब पर चप्पल फेंक दी है। इस पर हम कोर्ट में पहुंचे हैं। मजिस्ट्रेट साहब ने कैदी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करवाया है। जिसके तहत उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पिछले दो साल से जेल में बंद है। बताया जा रहा है कि आरोपी ईस्माइल ने कहा कि प्रताप नगर थाने के एक चोरी के मामले में 3 साल से जेल में में बंद था। कोर्ट में मामला विचारधीन चल रहा है। जमानत के लिए 5 बार याचिका दी थी लेकिन हर बार सुनवाई के दौरान मुझे कहा जाता था कि 7 साल की सजा दी जाएगी। जज साहब कोई फैसला नहीं सुन रहे थे, इसलिए आहत होकर मैंने चप्पल फेंक दी।


from https://ift.tt/K8ewOCs

No comments:

Post a Comment

Pages