संसदीय समिति के बैठकों का दौर होगा शुरू, रिपोर्ट सौंपने से पहले 5 राज्यों का दौरा करेगी समिति - Turning news

Breaking

ads a gony

Post Top Ad

->

Tuesday, 29 October 2024

संसदीय समिति के बैठकों का दौर होगा शुरू, रिपोर्ट सौंपने से पहले 5 राज्यों का दौरा करेगी समिति

नई दिल्ली: पर विचार कर रही संसद की संयुक्त समिति ने रिपोर्ट सौंपने की समयसीमा नजदीक आने के साथ ही अगले सप्ताह से कई बैठकें करने और पांच राज्यों की राजधानियों के दौरे की योजना बनाई है।भारतीय जनता पार्टी के सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में संयुक्त समिति मुस्लिम महिलाओं, शिक्षाविदों, वकीलों और सामाजिक-धार्मिक संगठनों के विचार सुनने के लिए 4-5 नवंबर को बैठकें आयोजित करेगी।

अगले महीने शुरू होगा पांच राज्यों का दौरा

अगले शनिवार से समिति गुवाहाटी से पांच राज्यों का अपना दौरा शुरू करेगी, जहां वह असम के अल्पसंख्यक मामलों और कानून तथा न्याय मंत्रालय तथा मेघालय, मणिपुर और त्रिपुरा के राज्य अल्पसंख्यक आयोग और असम के वक्फ बोर्ड के प्रतिनिधियों के साथ अनौपचारिक बातचीत करेगी।समिति बार काउंसिल और वकील संघों, मुत्तवल्ली संघों और अन्य हितधारकों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेगी।

समयसीमा में रिपोर्ट पेश करने की तैयारी

समिति भुवनेश्वर (11 नवंबर), पश्चिम बंगाल (12 नवंबर), बिहार (13 नवंबर) और लखनऊ (14 नवंबर) में हितधारक समूह के साथ चर्चा करेगी।समिति को संसद के शीतकालीन सत्र के पहले सप्ताह के आखिरी दिन तक विधेयक पर अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है। ऐसे कई उदाहरण हैं जब समितियों को कई बार विस्तार दिया गया है, लेकिन इस समिति के अध्यक्ष पाल निर्धारित समयसीमा के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने की तैयारी में हैं।


from https://ift.tt/97sG3jP

No comments:

Post a Comment

Pages