चैंपियन CSK बना धन कुबेर, गुजरात भी मालामाल, देखें किस अवॉर्ड विनर को कितने मिले पैसे - Turning news

Breaking

ads a gony

Post Top Ad

->

Monday 29 May 2023

चैंपियन CSK बना धन कुबेर, गुजरात भी मालामाल, देखें किस अवॉर्ड विनर को कितने मिले पैसे

अहमदाबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हरा दिया। सीएसके की टीम ने आईपीएल में पांचवीं बार खिताब को अपने नाम किया। ऐसा करने वाली वह मुंबई के बाद दूसरी टीम बनी है। फाइनल में जीत के साथ ही सीएसके की टीम ने पैसों की बरसात हो गई। चैंपियन सीएसके को इनाम के तौर पर आईपीएल ट्रॉफी के साथ 20 करोड़ की बड़ी रकम मिली है। इसके अलावा फाइनल मैच में दमदार खेल दिखाने वाली गुजरात टाइटंस को रनर अप के तौर पर कप्तान हार्दिक पंड्या को 12.5 करोड़ को चेक दिया गया।वहीं लीग में तीसरे और चौथे नंबर की टीम पर भी इनामों की बारिश हुई। आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस तीसरे स्थान पर रही थी और इनाम के तौर पर 7 करोड़ की राशि मिली जबकि चौथे नंबर पर रहने वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स को 6.5 करोड़ मिला। सिर्फ टीमों को ही खिलाड़ियों के ऊपर भी धनवर्षा की गई। ऐसे में आइए जानते हैं आईपीएल 2023 में इनामों से जुड़ी पूरी डिटेल्स। टॉप चार में रहने वाली टीमों का प्राइज मनीचेन्नई सुपर किंग्स (विनर) 20 करोड़ रुपएगुजरात टाइटंस (रनर अप) 12.5 करोड़ रुपएमुंबई इंडियंस (तीसरा स्थान) 7 करोड़ रुपएलखनऊ सुपरजाइंट्स (चौथा स्थान) 6.5 करोड़ रुपएखिलाड़ियों को मिलने वाली प्राइज मनीशुभमन गिल (ऑरेंज कैप) 10 लाखमोहम्मद शमी (पर्पल कैप) 10 लाखयशस्वी जायसवाल (इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन) 10 लाखशुभमन गिल (गेम चेंजर ऑफ द सीजन) 10 लाखफाफ डु प्लेसिस (सीजन में सबसे ज्यादा 36 छक्के) 10 लाखग्लेन मैक्सवेल (स्ट्राइकर ऑफ द सीजन) 10 लाखराशिद खान (कैच ऑफ द सीजन) 10 लाखशुभमन गिल (मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर) 10 लाखशुभमन गिल (रूपे ऑन द गो-4s ऑफ द सीजन) 10 लाखफाफ डु प्लेसिस (लॉन्गेस्ट सिक्स ऑफ द सीजन) 10 लाखवानखेड़े और ईडन (पिच एंड ग्राउंड) 50 लाखफाइनल मैच में अवार्ड जीतने वाले अवॉर्डअजिंक्य रहाणे (इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द मैच) 1 लाख साई सुदर्शन (गेम चेंजर ऑफ द मैच) 1 लाखडेवोन कॉन्वे (प्लेयर ऑफ द मैच) 5 लाखसाई सुदर्शन (लॉन्गेस्ट सिक्स ऑफ द मैच) 1 लाखसाई सुदर्शन (रूपे ऑन द गो-4s ऑफ द मैच) 1 लाखएमएस धोनी (एक्टिव कैच ऑफ द मैच) 1 लाख


from https://ift.tt/0XFHLwt

No comments:

Post a Comment

Pages