नई दिल्ली: शेयर बाजार कल यानी बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था। बाजार में सुबह से तेजी देखने को मिली थी। बीएसई सेंसेक्स में तेजी का सिलसिला लगातार नौवें कारोबारी सत्र में बुधवार को भी जारी रहा था। यह 246 अंक चढ़ गया था। वहीं एनएसई निफ्टी पहली बार 20,000 अंक के ऊपर बंद हुआ था। मुद्रास्फीति और औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) के बेहतर आंकड़ों के साथ बैंक, ऊर्जा तथा दूरसंचार शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी रही थी। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरुआती गिरावट से उबरते हुए 245.86 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 67,466.99 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान यह अपने उच्चतम स्तर के करीब 67,565.41 तक पहुंच गया था। सेंसेक्स 20 जुलाई, 2023 को कारोबार के दौरान 67,619.17 अंक तक गया था।पिछले पांच महीने में यह पहली बार है जब सेंसेक्स लगातार नौवें कारोबारी सत्र में बढ़त में रहा था। सेंसेक्स के 20 शेयर लाभ में रहे जबकि 10 शेयर नुकसान में रहे थे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 76.80 अंक यानी 0.38 प्रतिशत चढ़कर पहली बार 20,000 अंक के ऊपर 20,070 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 लाभ में जबकि 19 नुकसान में रहे थे।सेंसेक्स के शेयरों में भारती एयरटेल सबसे ज्यादा 2.72 प्रतिशत मजबूत हुआ था। इसके अलावा टाइटन, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड, एनटीपीसी और टाटा मोटर्स प्रमुख रूप से लाभ में रहे थे।दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, नेस्ले, जेएसडब्ल्यू स्टील, इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा और मारुति शामिल थे।बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 0.85 प्रतिशत चढ़ा जबकि मिडकैप सूचकांक 0.19 प्रतिशत मजबूत हुआ था। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे जबकि जापान का निक्की लाभ में रहा था। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार में मंगलवार को गिरावट थी। आईए देखते हैं आज कौन से शेयरों में तेजी और गिरावट देखने को मिल सकती है।
इन शेयरों में दिख रही तेजी
मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) ने Religare Enterprises, Apollo Tyres, Ujjivan Financial, Alkem Labs और Apollo Pipes पर तेजी का रुख दिखाया है। एमएसीडी को ट्रेडेड सिक्योरिटीज या इंडेक्स में ट्रेंड रिवर्सल के संकेत के लिए जाना जाता है। जब एमएसीडी सिग्नल लाइन को पार करता है, तो यह एक तेजी का संकेत देता है। यह दर्शाता है कि शेयर की कीमत में ऊपर की ओर गति देखी जा सकती है। इसी तरह यह मंदी का भी संकेत देता है।इन स्टॉक्स में मंदी का संकेत
एमएसीडी (MACD) ने Reliance Power, Alok Industries, Federal Bank, IDFC और Piramal Pharma के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें J&K Bank, ITI Ltd, PNB, Ajanta Pharma और Glenmark Pharma शामिल है। इस शेयर ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इस शेयर में तेजी का संकेत देता है।इन स्टॉक्स में है बिकवाली का दबाव
जिन शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखाई दे रहा है, उनमें Penta Gold, IKIO Lighting, Aeroflex Industries, Dangee Dums और Sahaj Fashions शामिल हैं। इन शेयरों में काफी अधिक बिकवाली देखने को मिल रही है। इन शेयरों ने 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर दर्ज किया है। यह इन शेयरों में मंदी का संकेत है।from https://ift.tt/motni32
No comments:
Post a Comment