आतंकवाद के खिलाफ भारत एकजुट होकर खड़ा है : खरगे - Turning news

Breaking

ads a gony

Post Top Ad

->

Wednesday 13 September 2023

आतंकवाद के खिलाफ भारत एकजुट होकर खड़ा है : खरगे

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में पुलिस और सेना के अफसरों के बलिदान पर दुख जताया है। मुठभेड़ में सेना के एक कर्नल, एक मेजर और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक डीएसपी ने सर्वोच्च बलिदान दिया। कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत एकजुट होकर खड़ा है।खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, 'सेना के हमारे बहादुर कर्मियों और एक डीएसपी ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़ में आतंकवादियों से लड़ते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया है। हम उनके जाने से दुखी हैं। हमारे बहादुर जवानों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं।' उन्होंने कहा, 'आतंकवाद के खिलाफ भारत एकजुट होकर खड़ा है।'राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, 'अनंतनाग , जम्मू कश्मीर में हुई एक आतंकवादी मुठभेड़ में हमारी सेना के 2 अफसरों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है।'उन्होंने कहा, 'इस कठिन समय में शहीदों के शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। भारत की रक्षा के लिए उनका यह बलिदान पूरा देश हमेशा याद रखेगा।'जम्मू कश्मीर में अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक कर्नल सहित तीन अधिकारियों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को श्रीनगर में यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष, जम्मू कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हुमायूं भट गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई।


from https://ift.tt/wxpQ3dj

No comments:

Post a Comment

Pages