श्यामवीर चावड़ा, फरीदाबाद: हिंदू संगठनों की ओर से नूंह जिले में सोमवार को निकाले जाने वाली ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर फरीदाबाद पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी है। पुलिस के 800 जवानों से सहित रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) और आईआरबी की छह कंपनियां तैनात की गई हैं। रविवार सुबह ही पुलिस ने फ्लैग मार्च किया और नूंह की तरफ जाने वाले सभी रास्तों को पुलिस तैनात कर सील कर दिया गया है। फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने इसको लेकर एडवाइजरी भी जारी की है। फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि संभावित जलाभिषेक यात्रा के बारे में फरीदाबाद में इंटर डिस्ट्रिक्ट और इंटरस्टेट नाके लगाए गए हैं। आमजन को कोई असुविधा न हो इसका ख्याल रखा गया है। सुरक्षा का ध्यान और आमजन की सुविधा के लिए ऐसा किया गया है। इससे फरीदाबाद शहर में जाम की स्थिति पैदा ना हो। इसके लिए भारी वाहनों की फरीदाबाद में रविवार रात 27 अगस्त 12:00 बजे से 28 अगस्त रात 12:00 बजे तक नो एंट्री रहेगीइन जगहों पर लगे नाके भारी वाहन चालक और मालिक फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें। जिन नाकों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है, वे इस प्रकार हैं:-
- दुर्गा बिल्डर नाका पल्ला
- सराय टोल प्लाजा और बदरपुल फ्लाई ओवर के नीचे बॉर्डर बाइपास सराय
- धनकौर के.जी.पी. मार्ग छांयसा
- हीरापुल के.जी.पी. मार्ग छायसा
- मोहना/अमरपुर नाका सीकरी
- मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेस वे केली फ्लाईओवर के पास,
- जे.सी.बी. चौक सैक्टर -58
- खोरी जमालपुर, सोहना रोड
- मांगर बॉर्डर गुरुग्राम फरीदाबाद पहाड़ी मार्ग
- सुरजकुंड गोल चक्कर Gold Finch Hotel के पास
from https://ift.tt/mEAQU8j
No comments:
Post a Comment