जी20 सम्‍मेलन के दौरान सुबह 4 बजे से चलेगी मेट्रो? DMRC को दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर ने लिखी चिट्ठी - Turning news

Breaking

ads a gony

Post Top Ad

->

Tuesday 5 September 2023

जी20 सम्‍मेलन के दौरान सुबह 4 बजे से चलेगी मेट्रो? DMRC को दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर ने लिखी चिट्ठी

नई दिल्‍ली: पुलिस आयुक्त (सीपी) संजय अरोड़ा ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक विकास कुमार को चिट्ठी लिखी है। उन्‍होंने पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि क्या जी20 शिखर सम्मेलन स्थल पर प्रतिबंधों के मद्देनजर प्रभावित क्षेत्रों में 8, 9 और 10 सितंबर को मेट्रो सेवाएं सुबह 4 बजे से शुरू हो सकती हैं। उन्‍होंने खत में इसका कारण बताते हुए लिखा है कि इससे पुलिस और अन्य सहायक कर्मचारी बिना परेशानी यात्रा कर सकेंगे। इसके पहले केंद्र सरकार ने जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर किसी प्रकार की विध्वंसकारी घटनाओं को रोकने के लिए मंगलवार को कुछ सरकारी कार्यालयों को बंद करने की घोषणा की। कार्मिक मंत्रालय ने एक सूची साझा करते हुए कहा, 'इन इमारतों को आठ सितंबर, 2023 को सुबह नौ बजे से खाली करना आवश्यक है, ताकि नियमित जांच पूरी होने के बाद इनके कमरों को सील किया जा सके।' जी-20 शिखर सम्मेलन दिल्ली में नौ और 10 सितंबर को आयोजित होगा।कार्मिक मंत्रालय ने कहा, 'जी-20 शिखर सम्मेलन-2023 के दौरान अचूक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के प्रयासों के एक हिस्से के रूप में, शिखर सम्मेलन शुरू होने से पहले अनुबंध के रूप में उल्लिखित इमारतों में हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए जांच की जानी आवश्यक है।'जिन इमारतों/कार्यालयों को बंद किया जाना है उस सूची में सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन, दूरदर्शन टावर-1, दूरदर्शन टावर-2, भारत संचार भवन, निर्वाचन आयोग कार्यालय, विदेश मंत्रालय कार्यालय, के.जी मार्ग, शिल्प संग्रहालय, राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र, इंडिया गेट और पटियाला हाउस कोर्ट शामिल हैं। कार्मिक मंत्रालय ने पिछले महीने के अंत में जारी एक आदेश में कहा था कि जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालय आठ से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे।


from https://ift.tt/dAFbCv9

No comments:

Post a Comment

Pages