...जब बाराबंकी शहर के बीचोंबीच बहने लगी नदी, बेतहाशा बारिश से 3 की मौत, 600 बचाए गए - Turning news

Breaking

ads a gony

Post Top Ad

->

Monday, 11 September 2023

...जब बाराबंकी शहर के बीचोंबीच बहने लगी नदी, बेतहाशा बारिश से 3 की मौत, 600 बचाए गए

जितेंद्र कुमार मौर्य, बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में भारी बारिश से सैलाब आ गया। नगर क्षेत्र के साथ जिले के गांव, कस्बों में जलजमाव से हाहाकार मच गया। इस बीच कच्ची दीवार गिरने से दो मासूमों और आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। हालत इतने बिगड़ गए कि शहर की कालोनियां टापू बन गईं और घर में फंसे परिवारों के रेस्क्यू के लिए पुलिस को दमकल विभाग के साथ SDRF की मदद लेनी पड़ी। मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मुख्य सड़कों को जोड़ने वाले पक्के लिंक रास्ते भी कट गए। बारिश के पानी से यातायात के साथ रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से ट्रेनों की रफ्तार भी कम हो गई।3 दिनों से हो रही लगातार बारिश ने सोमवार को हालात बेकाबू कर दिया। मूसलाधार बारिश से नगर क्षेत्र के कई इलाकों में बाढ़ आ गई। जमुरिया नाले किनारे बसी कालोनियों के घर टापू बन गए। घरों में फंसे परिवारों को बचाने के लिए पुलिस को दमकल विभाग के साथ SDRF और NDRF को बुलानी पड़ी। इसमें पीरबटावन वार्ड, कैलाश आश्रम, ग्रीडगंज वार्ड, सिविल लाइन समेत जमुरिया किनारे स्थित में करीब ढाई सौ से अधिक घरों में लोग बारिश की बाढ़ से कैद हो गए।

दो दिनों से कैद था परिवार, SDRF ने किया रेस्क्यू

सुबह होते ही बारिश की बाढ़ से निपटने के लिए पुलिस और दमकल विभाग ने मोर्चा संभाला। लगातार बढ़ती बारिश की रफ्तार से हालात बिगड़ते गए। इस बीच घरों में बंद लोगों ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 7 बजे पुलिस को फोन किया। भारी बारिश की वजह से परिवारों को रेस्क्यू करने के लिए पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को बुलाया, जिसमें करीब 8 लोगों को रेस्क्यू किया। पीड़ित परिवार के सदस्य मोहम्मद अयाज ने बताया कि रविवार से घर में फंसा हुआ था। पुलिस ने घर से निकाल कर जान बचाई है। बचाव दल द्वारा रेस्क्यू किए गए परिवार में बच्चे और बुजुर्ग महिलाएं शामिल हैं।

कच्ची दीवार और आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत

तेज बारिश के चलते नगर कोतवाली क्षेत्र के जसमंडा गांव में भाई-बहन पर कच्ची दीवार गिर गई। नगर कोतवाली इंस्पेक्टर संजय मौर्य ने बताया कि गांव के निवासी आकाश की 9 वर्षीय बेटी अंशिका और 7 वर्षीय बेटा सौरभ जो कच्ची दीवार के निकट से निकला रहे थे। बारिश के कारण दीवार उनके ऊपर ढह गई। अस्पताल ले जाते समय दोनों की मौत हो गई। वहीं, मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में बल्लूपुर गांव में 16 वर्षीय शिवकुमार पर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई।

रेलवे ट्रैक और सड़कों पर बारिश के पानी ने रोकी रफ्तार

मूसलाधार बारिश से शहर हाइवे और मुख्य सड़कों के साथ रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पर जलजमाव हो गया। रेलवे अफसरों के मुताबिक, इस बीच लखनऊ की ओर जा रही वंदेभारत ट्रेन स्टेशन क्रासिंग आउटर पर एक घंटे से अधिक समय तक रोकनी पड़ी। इसके अलावा अप और डाउन समेत कई ट्रेनों को रोक कर घंटों बाद रवाना किया गया। वहीं, सड़कों पर जलजमाव से वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई। मौसम विभाग द्वारा दी गई चेतावनी के बाद स्कूलों की छुट्‌टी कर दी गई है। मौसम विभाग ने सोमवार को लखनऊ, बाराबंकी समेत 31 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अभी 7 दिन तक ऐसी ही बरसात होगी।

बिगड़ते रहे हालात, PAC, NDRF, SDRF संभाली कमान

बिगड़ते हालातों को देखते हुए रेस्क्यू आपरेशन तेज करने के लिए डीएम अविनाश कुमार ने पुलिस, दमकल विभाग के साथ SDRF, NDRF और PAC बटालियन की फ़्लड यूनिट भी लगाई। सदर तहसील नवाबगंज एसडीएम बिजय त्रिवेदी ने बताया कि शाम 8 बजे तक बारिश की बाढ़ में फंसे 600 व्यक्तियों को रेस्क्यू किया गया। अतिवृष्टि के कारण बाढ़ के हालात बने हुए हैं। एनडीआरएफ, एसडीएफआरएफ के साथ पीएसी की बाढ़ आपदा यूनिट राहत बचाव कार्य में जुटी है।


from https://ift.tt/HgTrlKn

No comments:

Post a Comment

Pages