पिता का अस्थि विसर्जन करके लौट रहे बेटे की हादसे में मौत, पत्नी समेत 3 गंभीर - Turning news

Breaking

ads a gony

Post Top Ad

->

Friday, 22 September 2023

पिता का अस्थि विसर्जन करके लौट रहे बेटे की हादसे में मौत, पत्नी समेत 3 गंभीर

पानीपत:पंजाब के रोपड़ स्थित किरतपुर साहिब में पिता की अस्थियां विसर्जित कर लौट रहे बेटे की गुरुवार की रात को सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में कार में बैठे तीन लोग घायल हो गए। जीटी रोड़ पर समालखा में गाड़ी के आगे गाय आने से ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया। गाय को बचाने के चक्कर में उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। पुलिस ने बताया कि गुरुग्राम के गीता भवन ज्योति पार्क निवासी राजेंद्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। पिता की अस्थियां लेकर राजेंद्र के बेटे परमजीत अपने परिवार के साथ जाब में रोपड़ स्थित किरतपुर साहिब में विसर्जित करने गए थे। कार में राजेंद्र के साथ उनकी पत्नी सतपाल कौर, परमजीत की 10 वर्षीय बेटी जसलीन कौर, परमजीत के मामा का बेटा लखविंदर, परमजीत की मामी जसबीर कौर थे।अस्थि विसर्जन के बाद गुरुवार की देर रात रोपड़ से लौटते हुए समालखा के पास पहुंचने पर उनकी गाड़ी के आगे अचानक गाय आ गया, जिसे बचाने के लिए ड्राइवर लखविंदर ने कट मारा तो गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर की ग्रिल से टकराकर पलट गई।

पत्नी दिल्ली के अस्पताल में भर्ती

मौके पर पहुंचे राहगीरों ने एक एक कर सभी को बाहर निकाला और सभी को सामान्य अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने बेटे परमजीत को मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल पत्नी सतपाल कौर का दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पोती हालत गंभीर

पोती जसलीन की भी हालत गंभीर बनी हुई है। राजेंद्र के तीन बच्चे है। बेटे परमजीत की 10 साल पहले शादी हुई थी। उसकी इकलौती बेटी जसलीन कौर है। परमजीत बिजली फिटिंग ठेकेदार था।


from https://ift.tt/hM7EyFC

No comments:

Post a Comment

Pages