वेद नारायण मिश्रा, मऊ: उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी और दोपहर तक परिणाम आ जाएंगे। बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान और कांग्रेस कैंडिडेट सुधाकर सिंह के भाग्य का फैसला आज हो जाएगा। 14 टेबलों पर मतगणना की जाएगी। जिसके लिए 19 मतगणना टीमें बनाई गई हैं। तीन मतगणना टीम रिजर्व रहेंगी। प्रत्येक मतगणना टीम में एक माइक्रो आब्जर्वर, एक पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक और एक चतुर्थ श्रेणी का कार्मिक होगा। इस प्रकार एक मतगणना टीम में कुल चार कार्मिक रहेंगे।घोसी सीट पर पांच सिंतबर को वोटिंग हुई थी। 50 फीसदी वोटिंग हुई थी। हालांकि, इस बार की वोटिंग 2022 विधानसभा चुनाव की तुलना में कम रही है। कम वोटिंग का फायदा किसे मिलता, ये तो आज साफ हो जाएगा। सुबह शुरू होगी मतगणना के लिए पूरी तैयारी प्रशासन ने कर ली है।
from https://ift.tt/TVckqvB
No comments:
Post a Comment