नई दिल्ली: देश को आज यानी रविवार को एक साथ 9 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Trains) की सौगात मिलने जा रही है। पीएम मोदी इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ऐसा पहली बार है जब देश को एक साथ नौ वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही हैं। इन सभी ट्रेनों (Vande Bharat Trains) को अलग-अलग रूट्स पर चलाया जाएगा। इन ट्रेनों के संचालन से पुरी, मदुरै और तिरूपति जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों को नई कनेक्टिविटी मिलेगी। ये ट्रेनें काफी तेज होंगी, जिससे यात्रियों के समय की काफी बचत होगी। इन ट्रेनों (Vande Bharat Trains) में यात्रियों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलेंगी, जिससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। 24 सितंबर से देश के 34 रूट्स पर वंदे भारत ट्रेनें चलना शुरू हो जाएंगी। पीएम मोदी वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर इन ट्रेनों को रवाना करेंगे।
पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर 2023 को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन 9 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। ये नई वंदे भारत ट्रेनें देशभर में कनेक्टिविटी में सुधार और रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम हैं।ये हैं 9 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
1- उदयपुर- जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस2- तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस3- हैदराबाद-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस4- विजयवाड़ा-चेन्नई (रेनिगुंटा के रास्ते) वंदे भारत एक्सप्रेस5- पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस6- कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सेप्रेस7- राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस8- रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस9- जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेसये नौ ट्रेनें 11 राज्यों जिनमें राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देंगी।समय की होगी बचत
ये वंदे भारत ट्रेनें अपने संचालन के रूटों पर सबसे तेज गति से दौड़ेंगी और यात्रियों के समय में काफी बचत करेंगी। रूट पर मौजूदा सबसे तेज ट्रेन की तुलना में राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस और कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग तीन घंटे जल्दी सफर तय करेंगी; हैदराबाद-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस 2.5 घंटे से अधिक समय की बचत करेगी; तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस 2 घंटे से अधिक समय की बचत करेगी; रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस और जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग एक घंटे के समय की बचत करेंगी तथा उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग आंधे घंटे जल्दी सफर तय करेंगी।from https://ift.tt/HbAxV3r
No comments:
Post a Comment