सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में जमीनी विवाद में एक चिकित्सक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस पूरे मामले में जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना कोतवाली नगर क्षेत्र की है। घर के बाहर ही हमलावरों ने उनके ऊपर हमला किया। कोतवाली नगर क्षेत्र की घटना मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर के शास्त्री नगर के रहने वाले मृतक डॉक्टर घनश्याम तिवारी शनिवार शाम घर से निकले थे। जहां उन पर कुछ बदमाशों ने उनके ऊपर प्राण घातक हमला कर दिया। हमलावरों ने चिकित्सक का हाथ तक तोड़ डाला था, किसी सूरत लहूलुहान हालत में उन्हें पहले लोगों ने घर पर लेकर पहुंचे। भाजपा जिलाध्यक्ष समेत पुलिस के अधिकारी पहुंचे अस्पताल जहां से पत्नी उन्हें लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचीं वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना लगते ही भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. आरए मिश्रा समेत पुलिस के अधिकारी अस्पताल पहुंचे और परिवार वालों को ढाढस बंधाया। चिकित्सक की पत्नी निशा तिवारी ने बताया कि जमीनी विवाद में हमारे पति की हत्या कर दी गई है। उन्होंने विद्या मंदिर के पीछे जमीन खरीदा था, जिसको लेकर आए दिन बवाल हो रहा था। परिवार की ओर से नहीं मिली है तहरीर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि अभी परिवार से कोई तहरीर नहीं मिली है। फिलहाल चिकित्सक के शव को पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
from https://ift.tt/UMhCycJ
No comments:
Post a Comment