क्रिकेट में तो बारिश ने बचा लिया, हॉकी में भारत ने पाकिस्तान को रगड़ा, दमदार जीत से एशिया का चैंपियन - Turning news

Breaking

ads a gony

Post Top Ad

->

Saturday 2 September 2023

क्रिकेट में तो बारिश ने बचा लिया, हॉकी में भारत ने पाकिस्तान को रगड़ा, दमदार जीत से एशिया का चैंपियन

सालालाह: का फाइनल मुकाबला मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने निर्धारित समय तक एक दूसरे को बराबरी का टक्कर दिया। ऐसे में फैनल्टी शूट में आया जहां भारत ने बारी मारी और 2-0 से जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया। हालांकि क्रिकेट एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबला था लेकिन बारिश के कारण यह मैच रद्द हो गया, लेकिन हॉकी में भारत ने पाकिस्तान को अच्छे से रगड़ दिया।भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को रोमांचक शूटआउट में 2-0 से हराकर पहला पुरूष हॉकी 5 एशिया कप जीत लिया है। निर्धारित समय तक स्कोर 4- 4 से बराबर था। इस जीत के साथ ही भारत ने एफआईएच पुरूष हॉकी 5 विश्व कप 2024 में भी प्रवेश कर लिया। भारत के लिए मोहम्मद राहील (19वां और 26वां), जुगराज सिंह (सातवां) और मनिंदर सिंह (10वां मिनट) ने निर्धारित समय में गोल दागे। वहीं गुरजोत सिंह और मनिंदर सिंह ने शूटआउट में गोल किए। पाकिस्तान के लिए निर्धारित समय में अब्दुल रहमान (पांचवां), कप्तान अब्दुल राणा (13वां), जिकरिया हयात (14वां) और अरशद लियाकत (19वां) ने गोल दागे। इससे पहले भारत ने शनिवार को ही सेमीफाइनल में मलेशिया को 10-4 से रौंदकर फाइनल में प्रवेश किया था। पाकिस्तान ने पहले सेमीफाइनल में ओमान को 7-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। भारत को टूर्नामेंट के एलीट पूल चरण के मैच में पाकिस्तान से 4-5 से हार मिली थी। भारत की ओर से सेमीफाइनल में मोहम्मद राहील (नौवें, 16वें, 24वें, 28वें मिनट), मनिंदर सिंह (दूसरे मिनट), पवन राजभर (13वें मिनट), सुखविंदर (21वें मिनट), दिप्सन टिर्की (22वें मिनट), जुगराज सिंह (23वें मिनट) और गुरजोत सिंह (29वें मिनट) ने गोल दागे। वहीं मलेशिया के लिए कप्तान इस्माइल आसिया अबू (चौथे मिनट), अकहिमुल्लाह अनवर (सातवें, 19वें मिनट), मोहम्मद दिन (19वें मिनट) में गोल किए।


from https://ift.tt/QEeMyiR

No comments:

Post a Comment

Pages