हापुड़ लाठी चार्ज केस में तगड़ा ऐक्शन, CO और कई इंस्पेक्टर समेत 53 पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज - Turning news

Breaking

ads a gony

Post Top Ad

->

Wednesday 6 September 2023

हापुड़ लाठी चार्ज केस में तगड़ा ऐक्शन, CO और कई इंस्पेक्टर समेत 53 पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज

हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में 29 अगस्त को वकीलों पर लाठीचार्ज मामले पर सीओ सहित 53 पुलिस कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वकील सुधीर कुमार राणा की तहरीर पर सीओ और कई इंस्पेक्टर समेत 53 नामजद और 50 से 60 अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ 8 संगीन धाराओं में FIR हुआ है। वकीलों ने मंगलवार को कोतवाली में तहरीर दी थी। इसके बाद बुधवार को यह रिपोर्ट दर्ज की गई है।उधर, गाजियाबाद में पुतले के साथ CM योगी आदित्यनाथ का फोटो जलाने के मामले में 4 वकीलों सहित 5-6 अज्ञात व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। दरअसल, मंगलवार को गाजियाबाद कचहरी परिसर में हापुड़ लाठीचार्ज के विरोध में वकीलों ने तीन पुतले फूंके थे। इसी दौरान एक पुतले पर CM की फोटो रखकर उसे जूतों से कुचला गया और आग लगा दी थी।दर्ज FIR में लिखा गया है, 'प्रार्थी हापुड़ बार एसोसिएशन का एक सम्मानित सदस्य है। पीड़ित 29 अगस्त को हापुड़ थाना प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र प्रकाश सिंह के दुर्व्यहार के चलते अधिवक्ताओं के साथ तहसील चौपाला पर शांतिपूर्ण ढंग से धरना-प्रदर्शन कर रहा था। दोपहर के करीब 1 बजकर 30 मिनट पर सभी अधिवक्ता धरना खत्म कर अपने-अपने चैंबर की ओर लौट रहे थे। तभी कुछ साथी वकील पीछे रह गए। इसी दौरान कचहरी गेट हापुड़ के सामने पहुंचते ही अभियुक्त पुलिसकर्मी वहां पहुंच गए। ये लोग लाठी-डंडे लिए हुए थे। इन्होंने अधिवक्ताओं को जान से मारने की नीयत पर उनके ऊपर ताबड़तोड़ लाठी भांजनी शुरू कर दी।' पीड़ित अधिवक्ता ने कहा, 'इस हमले में सभी अधिवक्ता खून से लथपथ हो गए और बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद भी पुलिसकर्मी लाठियां मारते रहे। जमीन में बेहोश अधिवक्ताओं पर बर्बरता पूर्वक लाठियां चलाई गईं। इसके बाद अधिवक्ताओं को मृत समझ ये पुलिसकर्मी वहां से चले गए। इसके बाद भी पुलिस का क्रूरतापूर्ण कृत्य बंद नहीं हुआ। पुलिस ने अधिवक्ताओं के चैंबर में घुसकर मारपीट की। अधिवक्ताओं ने ये भी आरोप लगाते हुए FIR में लिखा है की अधिवक्ताओं ने जब पुलिस की क्रूरता का विरोध किया तो पुलिस वालों ने फिर जान से मारने की नीयत से उनपर बंदूकें तान दीं। उक्त हमले में भी वकीलों के चेहरे और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। गंभीर रूप से घायल अधिवक्ताओं का इलाज चल रहा है। अभियुक्त पुलिसकर्मियों ने उक्त कृत्य कुटिल मनोदशा से निजी कृत्य व अपराध कारित किया है । पुलिस कर्मियों पर लूट का भी लगाया आरोपFIR में लूट का आरोप लगाते हुए लिखा गया, पुलिसकर्मियों ने हमले के दौरान एडवोकेट चौ. सुधीर कुमार राणा के गले से सोने की चेन और हाथ की घड़ी भी लूट ली। यही नहीं, अन्य वकीलों के साथ भी लूट की गई। महिला अधिवक्ता पर लाठियां बरसाते हुए उनके साथ बदनियती से हाथ पकड़ा गया और उनके कपड़े फाड़े गए। इन धाराओं में हुआ मुकद्दमा दर्जपुलिस अधिकारी सहित कर्मचारियों उक्त आरोपों के आधार पर IPC की धारा 147, 323, 504, 506, 308, 354 व 392 में मुकदमा दर्ज किया गया है। इनके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्जसीओ हापुड़, थाना नगर प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र प्रकाश सिंह, अतिरिक्त निरीक्षक बलराम सिंह यादव, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना प्रतिमा त्यागी, प्रभारी निरीक्षक थाना हाफिजुपर ब्रिजेश कुमार, उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह, उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह, मोहम्मद आरफीन, महिपाल सिंह, सुशील कुमार, सतवीर सिंह, संजय कुमार प्रभारी केशव नगर चौकी, साइलो चौकी प्रभारी प्रथम जसवंद सिंह, एसएसवी चौकी प्रभारी राकेश कुमार, जजीद चौकी प्रभारी अजीत सिंह, रेलवे रोड चौकी प्रभारी हरि कुमार। कोठीगेट चौकी प्रभारी शुभम चौधरी, महिला उपनिरीक्षक कविता रानी, धर्मवती, हैड कांस्टबिल मनोज कुमार, जगबीर, दिनेश चंद, नरेंद्र शर्मा, प्रमोद शर्मा, मोनू ढाका, इरफान, अमित कुमार, प्रशांत कुमार, अजीत सिंह, कांस्टेबिल लाखन सिंह, राहुल कुमार, सोनू कुमार, आरिफ अली, शिवा टंडन, आकाश, मोहन कुमार, गौरव, वियज कांत, रजनीत कुमार, महिला कांस्टेबिल रजनीश, सोनिया, शबाना, रश्मि, प्रियंका, कोमल, संगीता, रीना रानी, प्राची व होमगार्ड सराफत ।


from https://ift.tt/rOAINpK

No comments:

Post a Comment

Pages