नई दिल्ली: मंगलवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर शेयर बाजार बंद रहा था। इसके पहले सोमवार को बाजार गिरावट से साथ बंद हुआ था। 18 सितंबर को पर 11 दिनों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया। सेंसेक्स 241 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी लुढ़कर 20,133 अंकों पर बंद हुआ। स्टॉक मार्केट में आई इस गिरावट की वजह से सोमवार को निवेशकों के 50 हजार करोड़ रुपये डूब गए। कारोबार के अंत में बीएसई 241.79 अंक या फिर 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 67,596.84 अंक पर बंद हुआ और निफ्टी 59.05 अंक या 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 20,133.30 पर बंद हुआ। सोमवार को पावर ग्रिड, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा , बजाज उिनसर्व के शेयरों में तेजी दिखी तो वहीं एचडीएफसी, भारती एयरटेल, टाटा स्टील के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। 1698 शेयरों में तेजी तो 2047 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। अगर आज की बात करें तो एक दिन की छुट्टी के बाद बुधवार को बाजार खुल रहा है। आज जिन शेयरों में तेजी के संकेत मिल रहे हैं, उनमें HAL,हीरो मोटोकॉर्प समेत ये 4 शेयर हैं।
इन शेयरों में दिख रही तेजी
मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) ने आज Hero MotoCorp,Endurance Technologies,Hindustan Aeronautics (HAL) और Indian Overseas Bank (IOB)के शेयरों में तेजी का रुख दिखाया है। एमएसीडी को ट्रेडेड सिक्योरिटीज या इंडेक्स में ट्रेंड रिवर्सल के संकेत के लिए जाना जाता है। जब एमएसीडी सिग्नल लाइन को पार करता है, तो यह एक तेजी का संकेत देता है, यह दर्शाता है कि शेयर की कीमत में ऊपर की ओर गति देखी जा सकती है। इसी तरह यह मंदी का भी संकेत देता है।इन शेयरों में मंदी का संकेत
एमएसीडी (MACD) ने SAIL, GAIL, IRB Infra, Federal बैंक और IEX शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है। यानी आज अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो इन शेयरों से दूरी बनाकर रखे। आज इन शेयरों में मंदी की आशंका दिख रही है।इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें KIOCL, आईओबी (IOB), यूको बैंक (UCO Bank), पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sind Bank) और सेंट्रल बैंक (Central Bank) शामिल हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।इन शेयरों में है बिकवाली का दबाव
जिन शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखाई दे रहा है, उनमें Penta Gold, Ratnaveer Precision, JB Chemicals, Dangee Dums और BKM Industries के शेयर शामिल हैं। इन शेयरों में काफी अधिक बिकवाली देखने को मिल रही है। इन शेयरों ने 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर दर्ज किया है। यह इन शेयरों में मंदी का संकेत हfrom https://ift.tt/4wslWoI
No comments:
Post a Comment