वो अंग्रेज, जिसने चुन-चुनकर लिया हिसाब… यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल नहीं भूल पाएंगे बदला - Turning news

Breaking

ads a gony

Post Top Ad

->

Sunday, 28 January 2024

वो अंग्रेज, जिसने चुन-चुनकर लिया हिसाब… यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल नहीं भूल पाएंगे बदला

हैदराबाद: पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को इंग्लैंड ने 28 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मेहमान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। टीम इंडिया के लिए अपने घर में यह हार काफी चुभने वाली है। मैच के शुरुआती दो दिनों में भारतीय टीम का दबदबा था। टीम इंडिया के लिए पहली पारी में यशस्वी जायसवाल हो या फिर केएल राहुल या रविंद्र जडेजा। सबने जमकर बल्लेबाजी और इंग्लिश गेंदबाजों की खूब धुनाई की। खास तौर से इंग्लैंड के लिए डेब्यू कर रहे टॉम हार्टली का तो बुरा हाल कर दिया। इंग्लैंड के लिए पहली पारी में गेंदबाजी करने वाले टॉम हर्टली ने 25 ओवर की गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 131 रन लुटा दिए और सिर्फ दो विकेट ले पाए। यशस्वी जायसवाल ने तो हर्टली के करियर के पहले ही ओवर में दो छक्के लगाकर ऐसा वेलकम किया जिसकी उन्हें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी। इस तरह भारतीय टीम की पहली पारी 436 रन पर समाप्त हुई। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के 246 रनों के जवाब में 190 रनों की बढ़त हासिल कर ली।दूसरी पारी में इंग्लैंड ने भी ओली पोप के शतकीय पारी की मदद से 420 रन बना लिए और भारत के सामने 231 रनों का लक्ष्य रख दिया। अब बारी थी गेंदबाजी में कमाल दिखाने का। पहली पारी में जिस टॉम हर्टली की भयानक पिटाई हुई उसने इस बार भारतीय बल्लेबाजों से चुन-चुन कर अपना हिसाब बराबर किया। दूसरी पारी में हर्टली का पहला शिकार बने यशस्वी जायसवाल। जायसवाल ने ही उन्हें उनके पहले ओवर में दो छक्के से स्वागत किया था। इसके बाद निशाने पर आए शुभमन गिल। गिल को हर्टली ने अपनी फिरकी में ऐसा फंसाया कि वह हैरान गए और अपना खाता तक नहीं खोल सके। इन दो विकेट के साथ ही भारतीय बैटिंग में सेंध लगनी शुरू हो गई। यशस्वी और गिल के बाद हर्टली ने कप्तान रोहित को आउट किया। इसके बाद अक्षर पटेल फिर केएल भरत भी हर्टली रे फिरकी में फंसे। उनके आखिरी के दो विकेट रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज रहे। इस तरह उन्होंने अकेले टीम इंडिया के 7 बल्लेबाजों को आउट कर इंग्लैंड की जीत को पक्की कर दी।


from https://ift.tt/h43ip9D

No comments:

Post a Comment

Pages