हाथ पर लगे थे 9 टांके, मुश्किल में थी टीम, भयानक दर्द में भी पांडे जी मचा दिया कोहराम - Turning news

Breaking

ads a gony

Post Top Ad

->

Sunday, 4 February 2024

हाथ पर लगे थे 9 टांके, मुश्किल में थी टीम, भयानक दर्द में भी पांडे जी मचा दिया कोहराम

नई दिल्ली: कर्नाटक के अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे की बेहतरीन अर्धशतीय पारी से कर्नाटक ने रेलवे के खिलाफ एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। जीत के लिए मिले 226 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कर्नाटक ने मनीष पांडे के 121 गेंद में छह चौके और एक छक्के के नाबाद 67 रन की मदद से नौ विकेट गंवाकर 229 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। खास बात यह थी कि लक्ष्य का पीछा करते हुए मनीष पांडे के हाथ में चोट लगी थी और उन्हें 9 टांके लगे, लेकिन इसके बावजूद दर्द में भी वह अपनी टीम के लिए खड़े रहे।इससे पहले रेलवे ने सुबह आठ विकेट पर 209 रन से आगे खेलते हुए दूसरी पारी में 244 रन बनाए थे। मनीष पांडे की इस बेहतरीन से खेल से उनकी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स जरूर खुश हो रही होगी। मनीष आईपीएल 2024 में केकेआर की तरफ से मैदान पर उतरेंगे।तेज गेंदबाज विसाख विजयकुमार कर्नाटक के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 67 रन देकर पांच विकेट प्राप्त किए। इस जीत से कर्नाटक 21 अंक लेकर ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच गया है और नॉकआउट चरण में पहुंचने के लिए तैयार है जबकि दो और लीग मैच बचे हैं। ओपनर बल्लेबाज डी निश्चल (01) के जल्दी आउट होने के बाद रविकुमार समर्थ (35) और केवी अनीश (34) ने दूसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़कर टीम को एक विकेट पर 70 रन के स्कोर तक पहुंचाया। लेकिन इसके बाद कर्नाटक ने महज पांच रन जोड़कर तीन विकेट गंवा दिये जिससे उसका स्कोर चार विकेट पर 75 रन हो गया। बाएं हाथ के स्पिनर आकाश पांडे (94 रन देकर पांच विकेट) ने कुछ झटके दिए। पांडे और विकेटकीपर बल्लेबाज शरत श्रीनिवास (23) ने सातवें विकेट के लिए 34 रन की भागीदारी निभाई। श्रीनिवास के आउट होने के बाद पांडे ने विसाख (38 रन) के साथ आठवें विकेट के लिए 64 रन जोड़े जिससे कर्नाटक लक्ष्य के करीब पहुंचा। लक्ष्य के करीब पहुंचते ही विसाख पवेलियन लौट गये और विद्वथ कावेरप्पा (08) के आउट होने से टीम को 12 रन और बनाने थे जबकि उसका एक विकेट बचा था। हालांकि, पांडे ने संयम से खेलते हुए वासुकी कौशिक (नाबाद 01 रन) के साथ ये रन जोड़े। त्रिपुरा ने गुजरात को हरायावहीं अहमदाबाद में त्रिपुरा ने मेजबान गुजरात पर 156 रन की विशाल जीत दर्ज की। इससे टीम 14 अंक लेकर ग्रुप सी तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई। त्रिपुरा ने नौ विकेट पर 333 रन के स्कोर से खेलते हुए दूसरी पारी 343 रन पर खत्म की जिससे उनकी कुल बढ़त 317 रन की हो गई। गुजरात की टीम दूसरी पारी में 161 रन पर सिमट गयी। उसके लिए सिद्धार्थ देसाई ने 47, उमंग कुमार ने 37 और हेत पटेल ने 30 रन बनाये। त्रिपुरा के लिए श्रीदम पॉल और बायें हाथ के स्पिनर परवेज सुल्तान ने तीन तीन विकेट झटके।


from https://ift.tt/KxkVr6c

No comments:

Post a Comment

Pages