ज्ञानवापी मामला: जुमे की नमाज पर पुलिस अलर्ट, मस्जिद कमिटी ने बंद का ऐलान किया, महिलाओं से न निकलने की अपील - Turning news

Breaking

ads a gony

Post Top Ad

->

Thursday, 1 February 2024

ज्ञानवापी मामला: जुमे की नमाज पर पुलिस अलर्ट, मस्जिद कमिटी ने बंद का ऐलान किया, महिलाओं से न निकलने की अपील

अभिषेक कुमार झा, वाराणसी: जिला अदालत वाराणसी के आदेश के बाद ज्ञानवापी के दक्षिणी तहखाने में विधिवत पूजा पाठ शुरू हो गई है। मुस्लिम पक्ष ने इसके विरोध में शुक्रवार को बाजार बंद रखने का ऐलान किया है। पूजा पाठ शुरू होने के बाद पहली के लिए ने मुस्लिम समाज से अपील की है। अंजुमन इंतेजामिया कमिटी के तरफ से छह बिंदुओं पर अपील करते हुए शुक्रवार को बंदी का ऐलान किया गया है। साथ ही मुस्लिम महिलाओं से घरों में रहने को भी कहा गया है।

मुस्लिम समाज दुकानें बंद रखे, महिलाएं न निकले घरों से

अंजुमन इंतेजामिया कमिटी के जॉइंट सेक्रेटरी अब्दुल बातिन नोमानी ने एक अपील जारी करते हुए कहा कि माहौल को देखते हुए शुक्रवार मुस्लिम समाज नमाज के समय अपनी दुकानों को बंद रखे और अपने आसपास की मस्जिदों में ही नमाज पढ़कर दुआ करें। इतना ही नहीं अब्दुल नोमानी ने कई इलाके विशेष का जिक्र जैसे दालमण्डी, नदेसर, नई सड़क, अर्दली बाजार का नाम लेकर वहां के समाज के बुजुर्ग और बुद्धजीवी लोगों से भी शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। छह बिंदुओं वाले अपील में अब्दुल नोमानी ने मुस्लिम महिलाओं से विशेष अपील करते हुए घर में ही रहने की सलाह दी है।

जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर, गुरुवार को भी बंद रहीं दुकानें

बुधवार की रात ही जिला प्रशासन ने अदालत के आदेश का पालन कराते हुए ज्ञानवापी परिसर के दक्षिणी तहखाने में पूजा शुरू करा दी। बाकायदा पुजारी नियुक्त करते हुए प्रशासन ने तहखाने में गुरुवार से 5 वक़्त की आरती भी शुरू करा दी। प्रशासन की इस तेज़ी को लेकर मुस्लिम समाज के भीतर जबरदस्त आक्रोश है। इसको देखते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास सुरक्षा बल की संख्या बढ़ा दी गयी है। चौबीस घन्टे सोशल मीडिया से लेकर सघन मुस्लिम इलाकों की निगरानी की जा रही है। अलग-अलग इलाकों में दोपहर बाद से ही पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है।


from https://ift.tt/QnPbRFv

No comments:

Post a Comment

Pages