लगातार 5 दिन दी जाए इंसुलिन की खुराक, केजरीवाल के लिए मेडिकल बोर्ड की एडवाइस - Turning news

Breaking

ads a gony

Post Top Ad

->

Thursday, 25 April 2024

लगातार 5 दिन दी जाए इंसुलिन की खुराक, केजरीवाल के लिए मेडिकल बोर्ड की एडवाइस

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत के निर्देश पर गठित 5 सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में अगले पांच रोज तक दिन में दो बार इंसुलिन की कम खुराक देने की सलाह दी है। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बोर्ड पांच दिन बाद स्थिति की समीक्षा करेगा। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के निदेशक की ओर से गठित बोर्ड में एक एंडोक्राइनोलॉजिस्ट और एक मधुमेह विशेषज्ञ शामिल हैं। केजरीवाल को इंसुलिन की पहली खुराक सोमवार शाम को दी गई थी जब उनका शुगर लेवल 217 तक बढ़ गया था। ऐसा एम्स के चिकित्सकों के परामर्श पर किया गया था। सूत्रों ने बताया कि अगले दिन गठित मेडिकल बोर्ड ने परामर्श दिया कि उन्हें इंसुलिन की खुराक दिया जाना पांच दिनों तक जारी रखा जाए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को दिन में दो बार, दोपहर के भोजन और रात के खाने से पहले, इंसुलिन की कम खुराक दी जा रही है। तिहाड़ जेल के एक अधिकारी ने कहा, 'तिहाड़ के डॉक्टर केजरीवाल के स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं और उन्हें घर का बना खाना और डॉक्टरों द्वारा बताई गई अन्य दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।' इससे पहले आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल को इंसुलिन और मधुमेह की अन्य दवाएं न देकर जेल में मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया था। प्रवर्तन निदेशालय ने अब रद्द की जा चुकी दिल्ली की आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में मुख्यमंत्री केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। वह एक अप्रैल से तिहाड़ जेल में बंद हैं।


from https://ift.tt/na3NUeS

No comments:

Post a Comment

Pages