इंदौरः लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम की नामांकन रैली और सभा में शामिल होने के लिए कांग्रेस के सीनियर नेता पहुंचे हुए थे। नॉमिनेशन भरने के दौरान तंखा ने मीडिया से चर्चा की। प्रेस मीटिंग में सीनियर नेता ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बीजेपी पर विपक्ष को खत्म करने का आरोप लगाया। दरअसल, 24 अप्रैल के दिन कांग्रेस की तरफ से से प्रत्याशी बनाए गए अक्षय बम ने कलेक्टर पहुंच कर अपना नॉमिनेशन जमा किया। उनके नामांकन दाखिल करने के दौरान पार्टी के सीनियर नेता विवेक तंखा पहुंचे हुए थे। इस दौरान ही उन्होंने बीजेपी को निशाने पर लिया।
विपक्ष को खत्म कर रही बीजेपी
बीजेपी पर निशाना साधते हुए तंखा ने कहा की भाजपा विपक्ष को खत्म करने की कोशिश कर रही है। जिस तरह रूस में पुतिन हमेशा 96% वोट लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहते हैं। इस तरह भी विपक्ष को खत्म करके प्रधानमंत्री बने रहना चाहते है। तंखा ने आगे कहा कि लोकतंत्र को इस तरह के खतरे से बचाने के लिए लोगों को विपक्ष को मजबूत करने का मौका देना चाहिए। यदि लोकतंत्र खत्म होगा तो भारत का अस्तित्व भी खतरे में पड़ जाएगा।मोदी शासन को बताया अघोषित इमरजेंसी
विवेक तंखा ने नामांकन रैली से पहले सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश आज असाधारण समय से जूझ रहा है। भारतीय संविधान खतरे में है और उसको बचाने की अब आवश्यकता है। वहीं, उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित आम आदमी पार्टी के कई नेता जेल में बंद है क्योंकि वह विपक्ष में है। आज अगर वो विपक्ष में नहीं होते तो वह जेल में नहीं होते। वहीं, उन्होंने इसे अघोषित इमरजेंसी भी करार दिया और कहा की केंद्र की एजेंसियां कमजोर पड़ गई है।from https://ift.tt/d8LDynR
No comments:
Post a Comment