मुकेश पांडेय, मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में तेज धूप होने की वजह से चुनावी ड्यूटी में लगें 13 कर्मचारियों की मौत हुई है। इनमें सबसे ज्यादा 7 होमगार्ड की मौत हुई है। वहीं, 6 अन्य की भी मौत तेज धूप की वजह से ब्लड प्रेशर और सुगर बढ़ने की वजह से हुई है। अभी भी 20 लोगों का उपचार अस्पताल में चल रहा है, जिनमें एक की हालत गंभीर है। हालांकि अन्य लोग स्टेबल हो गए है। दोपहर में 11 बजे के बाद शुरू हुआ सिलसिला देर शाम तक नहीं रुका। कमिश्नर और जिलाधिकारी ने अस्पताल का निरीक्षण करके इलाज के लिए निर्देश दिए हैं। डॉ तरुण सिंह ने बताया कि हिट स्ट्रोक की वजह से मौत नहीं कह सकते हैं। अस्पताल में जितने लोग आएं सभी का टेम्परेचर बढ़ा हुआ था। कई मरीज ऐसे थे, जो चुनाव ड्यूटी में लगे थे। ज्यादातर मृतक होमगार्ड कई दिनों से ड्यूटी पर रहते हुए स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे रहे थे। उनका तापमान बढ़ने की वजह से उनकी हालत गंभीर हो गई। उन्हें इलाज के लिए लाया गया, लेकिन तबतक स्थिति कंट्रोल से बाहर थी।
बीपी- शुगर बढ़ने से हुई मौत
डॉ. तरुण सिंह ने बताया कि ज्यादातर मृतक की बीपी शुगर कंट्रोल नहीं होने की वजह से मौत हुई है। जिस अवस्था में मरीज आएं थे, उन्हें नहीं बचाया जा सका । बीपी और शुगर अनकंट्रोल होने के बाद सही समय पर इलाज नहीं मिलने से मृत्यु हुई। कई मरीजों को बचाने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत गई। बाकी 20 मरीज भर्ती है। एक की हालत गंभीर है। बाकी 19 की स्थिति कंट्रोल में है।गर्मी में रखें खासा ख्याल- डॉ. तरुण सिंह
मंडलीय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. तरुण सिंह ने बताया कि तापमान बढ़ने और गर्मी में स्वास्थ्य का ख्याल जरूर रखे। प्रॉपर हाईड्रेट रहे। नींबू पानी, ओआरएस, दाल का पानी का सेवन करें। तापमान बढ़ने पर शरीर के एंजाइम एडॉप्ट नहीं कर पाती है। इसी वज़ह से बीमार होते है। धूप में निकलने से बचे। अगर निकल रहे है तो शरीर को हाइड्रेट रखे। गीला तौलिया सिर पर रखे। धूप में काम न करें।मृतक में 7 होमगार्ड के जवान
गर्मी की वजह से सबसे ज्यादा 7 होमगार्ड जवान कक मौत हुई है। होमगार्ड कृष्णकांत उपाध्याय, बच्चाराम, सत्यप्रकाश, रामजियावन यादव, त्रिभुवन सिंह, रामकरन, प्रयागनारायन की मौत हुई है। वहीं, सीएमओ कार्यालय में तैनात शिवपूजन श्रीवास्तव, सीओ चकबंदी उमेश कुमार, स्वीपर रविप्रकाश, अवनीश पांडेय, अभिलाष शर्मा व एक अन्य की मौत हुई है।from https://ift.tt/Hhvucr9
No comments:
Post a Comment