राजस्थान भीषण गर्मी से बेहाल: फलोदी में पारा 46 डिग्री के पार, कई जिलों में स्कूलों का बदला टाइम - Turning news

Breaking

ads a gony

Post Top Ad

->

Thursday 9 May 2024

राजस्थान भीषण गर्मी से बेहाल: फलोदी में पारा 46 डिग्री के पार, कई जिलों में स्कूलों का बदला टाइम

जयपुर: के अधिकतर इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है तथा बृहस्पतिवार को फलोदी में अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य में भीषण गर्मी से जनजीवन प्रभावित हुआ है। कई जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। मौसम केंद्र (जयपुर) के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान, सामान्य से 1.6 डिग्री से लेकर 5.0 डिग्री सेल्सियस तक अधिक दर्ज किया गया।

राज्य के ज्यादातर जिलों का तापमान 45 डिग्री

इसके अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान फलोदी में 46.2 डिग्री, जैसलमेर में 45.3 डिग्री, बीकानेर एवं बाड़मेर में 45.2 डिग्री, गंगानगर में 45.1 डिग्री, फतेहपुर एवं जोधपुर में 44.3 डिग्री, अंता में 44 डिग्री, चुरू में 43.4 डिग्री, जालोर में 43.2 डिग्री एवं जयपुर में 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। फलोदी में न्यूनतम तापमान भी 34.4 डिग्री रहा।

11 मई से मिल सकती है राहत

मौसम केंद्र के अनुसार 10 मई को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में लू (हीटवेव) जारी रहने की संभावना है। उसके मुताबिक 10-11 मई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघ गर्जन के साथ आंधी चलने एवं हल्की बारिश होने की संभावना है। राज्य में 11 एवं 13 मई के बीच भी कुछ भागों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने एवं वर्षा होने से तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।आंधी एवं बारिश के प्रभाव से 11 मई से राजस्थान में लोगों को लू से कुछ राहत मिल सकती है।

जैसलमेर में सड़कों पर पानी का छिड़काव

इधर जैसलमेर में गुरुवार को गर्मी का तापमान 44 डिग्री के पार जा पहुंचा है। ऐसे में नगर परिषद की ओर से कई इलाकों में सड़कों पर पानी की बौछारें की गई। नगर परिषद के वाहन जैसलमेर शहर के गड़ीसर चौराहा एयरपोर्ट चौराहा हनुमान चौराहा सहित मुख्य मार्गो पर पानी की बौछारें करते नजर आए। गर्मी के चलते आग उगलती सड़कों पर नगर परिषद की ओर से पानी का छिड़काव कराया गया।


from https://ift.tt/9iMgTNC

No comments:

Post a Comment

Pages