ये दो खिलाड़ी जिसने कटाई लखनऊ सुपरजाइंट्स की नाक, बने टीम की हार का विलेन - Turning news

Breaking

ads a gony

Post Top Ad

->

Wednesday 8 May 2024

ये दो खिलाड़ी जिसने कटाई लखनऊ सुपरजाइंट्स की नाक, बने टीम की हार का विलेन

हैदराबाद: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जब लखनऊ सुपरजाइंट्स को सिर्फ 9.4 ओवर में 10 विकेट से हार मिली तो केएल राहुल काफी निराश थे। मैच के बाद उनका कहना था कि सनराइजर्स के बल्लेबाजों ऐसी पारी खेली जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती है। केएल राहुल ने बिल्कुल ठीक कहा, क्योंकि ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की पारी बैटिंग कम वीडियो गेम ज्यादा लग रही थी। हालांकि, यहां हम बात करेंगे केएल राहुल की टीम की, कि उसकी ऐसी दुर्दशा हुई क्यों। आखिर टीम से कहां चूक हो गई। जिस पिच पर लखनऊ से खिलाड़ी सांस नहीं ले पा रहे थे उसी पर सनराइजर्स के सिर्फ दो बल्लेबाजों ने चौके-छक्के की बारिश कर दी। लखनऊ की इस बदहाली या ये कहें कि हार का विलेन खुद कप्तान केएल राहुल रहे और उतने ही जिम्मेदार क्रुणाल पंड्या भी। गेंदबाजी में और बेहतर किया जा सकता था, लेकिन अगर बैटिंग इतनी खतरनाक को तो फिर बॉलर के लिए 165 रन का बचाव करना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में जब कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था तो कम से उनके दिमाग 200 से अधिक का स्कोर होना चाहिए था। राहुल और क्रुणाल के कारण कैसे हारी लखनऊ?क्विंटन डिकॉक और मार्कस स्टोइनिस के जल्दी आउट होने के बाद लखनऊ मुश्किल में थी। खुद कप्तान क्रीज पर थे और क्रुणाल पंड्या उनके साथ बैटिंग कर रहे थे। उन्हें नंबर चार पर बैटिंग का मौका मिला था, लेकिन हैरानी की बात यह है कि दोनों ही बल्लेबाज इतना धीमा खेले, जिसकी की हद नहीं रही। केएल राहुल पिच पर सेट हो चुके थे। उनके पास मौका था कि वह रिक्स लेते और बड़ा शॉट खेलकर सनराइजर्स के गेंदबाजों पर दबाव बनाते। वहीं क्रुणाल उन्हें स्ट्राइक देने का काम कर सकते थे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। केएल राहुल टी20 क्रिकेट में टेस्ट जैसी बैटिंग कर 33 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हुए। अपनी इस पारी में उन्होंने 1 छक्का और एक चौका लगाया। राहुल का स्ट्राइक रेट तो सिर्फ 87.88 का रहा। वहीं क्रुणाल पंड्या 21 गेंद में 24 रन बनाकर आउट। ऐसे में मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर काफी दबाव बढ़ गया। हालांकि, इसके बावजूद आयुष बडोनी और निकोलस पूरन ने मिलकर जैसे-तैसे टीम के स्कोर पर 165 रन पहुंचाया और लाज बचा ली।


from https://ift.tt/LThRe7a

No comments:

Post a Comment

Pages