मुंबई: लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद मुझे सरकार से मुक्त किया जाए ताकि संगठन के लिए काम करने का समय मिल सके। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह कहते हुए उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की तैयारी की है। उन्होंने कहा कि हम बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से आग्रह करेंगे कि लोकसभा चुनाव में जो कमियां रह गई हैं, उन्हें पूरा करने दिया जाए। गुरुवार को इसी दिशा में कदम आगे बढ़ाते हुए फडणवीस नागपुर से दिल्ली पहुंचे। खबर है कि वह बीजेपी नेता अमित शाह से देर रात दिल्ली में मिलेंगे। इसके बाद वह इस्तीफा देने को लेकर फैसला ले सकते हैं।बीजेपी को महाराष्ट्र में बड़ा झटका दरअसल लोकसभा चुनाव में बीजेपी को महाराष्ट्र में बड़ा झटका लगा है। 2019 की तुलना में बीजेपी को 14 सीटों का नुकसान हुआ। 23 सांसदों वाली बीजेपी की ट्रेन नौ सांसदों पर रूक गई। महाराष्ट्र में बीजेपी की नाकामी के बाद देवेंद्र फडणवीस ने सरकार से बाहर रहकर पूरे समय संगठन में काम करने की इच्छा जताई थी। राज्य में बीजेपी नेताओं के बीच सहमति बनने के बाद भी फडणवीस अपने फैसले पर अड़े रहे। गुरुवार दोपहर उन्होंने नागपुर से दिल्ली के लिए सीधी उड़ान भरी। राज्य में फडणवीस गुट परेशान?महाराष्ट्र बीजेपी की करारी हार के बाद महाराष्ट्र के नेताओं में बड़ी बेचैनी है। सत्ता में साझीदार एकनाथ शिंदे और अजित पवार की पार्टी में तालमेल को लेकर भी कई शिकायतें हैं। साथ ही केंद्रीय स्तर के नेताओं की ओर से देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ जाकर सत्ता के लिए कुछ समझौते करने से भी फडणवीस का गुट बेहद नाराज है। खबर है कि देवेंद्र फडणवीस के मन में विचार आया है कि उन्हें सरकार से बाहर रहकर संगठन में काम करना चाहिए।अमित शाह क्या फैसला लेंगे?गुरुवार देर रात देवेंद्र फडणवीस अमित शाह से मुलाकात करने वाले हैं। वे शाह के सामने सरकार से बाहर रहकर संगठन के लिए काम करने की इच्छा जताएंगे। हालांकि राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि यह भी उतना ही सच है कि बीजेपी नेतृत्व सरकार की चाबी अकेले शिंदे-अजित पवार के हाथ में नहीं रखेगी।
from https://ift.tt/4F9kSh3
No comments:
Post a Comment