यूपी सरकार में मंत्री मनोहरलाल पंथ को नहीं पता देश के पीएम कौन है, योग दिवस पर योगी आदित्यनाथ को ये क्या कह दिया - Turning news

Breaking

ads a gony

Post Top Ad

->

Friday 21 June 2024

यूपी सरकार में मंत्री मनोहरलाल पंथ को नहीं पता देश के पीएम कौन है, योग दिवस पर योगी आदित्यनाथ को ये क्या कह दिया

उल-जुलूलपंकज मिश्रा, हमीरपुर: अपने ऊलजुलूल बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले योगी सरकार के (मन्नू कोरी) ने शुक्रवार को हमीरपुर में को पीएम कहकर खूब कसीदे पढ़े। इसे सुनकर मीडिया और अन्य लोग दंग रह गए। मंत्री को यह भी नहीं पता कि देश के पीएम कौन है। ये वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की धूम आज पूरे विश्व में है। देश और प्रदेशों में सुबह से ही योग दिवस पर तमाम कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। हमीरपुर शहर में भी सरकारी तौर पर योग दिवस पर एक बड़ा आयोजन किया गया, जिसमें योगी सरकार के श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ बतौर चीफ गेस्ट के रूप में शामिल हुए। ये हमीरपुर जिले के प्रभारी मंत्री भी है। सैकड़ों लोगों के साथ योग और प्राणायाम कर निरोगी जीवन जीने का संदेश दिया गया।

योग सभी के लिए जरूरी

इसी बीच मीडिया के सामने मंत्री ने ऐसी बात कह दी, जिसे सुनकर सभी लोग भौचक्के रह गए। उन्होंने कहा कि देश की यशस्वी पीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा योग दिवस मनाया जाता है, जो हर इंसान को स्वस्थ रहने के लिए योग बहुत जरूरी है। मंत्री ने आम लोगों के स्वस्थ रहने का राज भी बता दिया, जिसे सुन लोग दंग रह गए।

पहले भी चर्चा में आए थे मंत्री

योगी सरकार के राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ अक्सर ऊलजुलूल बयान देकर चर्चा में रहते है। पहले भी इन्होंने कई बार विवादित बयान देकर सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोरी थी। राज्यमंत्री जब मीडिया या सरकारी कार्यक्रम में कुछ कहते है तो इनके मुंह से ऐसी बात निकल जाती है, जिसे सुन लोग हंसी नहीं रोक पाते है। पूर्व में इन्होंने पौध रोपण कार्यक्रम में भी उलजुलूस बयान दिया था। कभी नरेन्द्र मोदी को भगवान कहने वाले राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ अक्सर कसीदे पढ़ते थे लेकिन आज योग दिवस पर मोदी का नाम भूल गए। उन्होंने योगी आदित्यनाथ को देश का पीएम कहा तो सभी लोग हैरान हो गए, लेकिन मंत्री को इसका अहसास तक नहीं हुआ।


from https://ift.tt/vX1r4Kd

No comments:

Post a Comment

Pages