CM की पत्नी ने शपथ लेने के अगले ही दिन सिक्किम विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा, वजह जानें - Turning news

Breaking

ads a gony

Post Top Ad

->

Thursday 13 June 2024

CM की पत्नी ने शपथ लेने के अगले ही दिन सिक्किम विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा, वजह जानें

गंगटोक: सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग की पत्नी ने शपथ लेने के एक दिन बाद गुरुवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है। वह हाल में विधानसभा चुनाव में सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के बिमल राय को हराकर नामची-सिंघीथांग विधानसभा सीट से विजयी हुई थीं। सिक्किम विधानसभा के सचिव ललित कुमार गुरूंग ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष एम एन शेरपा ने कुमारी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।किसने दी इस्तीफे की खबरअरुणाचल प्रदेश के अपने समकक्ष पेमा खांडू के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत के लिए गए तमांग ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि मेरी पत्नी के इस्तीफे की खबर के संबंध में... मैं सिक्किम के प्रिय और सम्मानित लोगों को सूचित करना चाहता हूं कि उन्होंने पार्टी के कल्याण और उद्देश्यों को प्राथमिकता देते हुए पार्टी के सर्वसम्मत निर्णय के अनुरूप अपनी सीट खाली कर दी है। पार्टी के कल्याण के लिए चुनाव लड़ापोस्ट में तमांग ने कहा कि यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि एसकेएम पार्टी की संसदीय समिति के अनुरोध पर उन्होंने हमारी पार्टी के कल्याण के लिए चुनाव लड़ा। हमारी पार्टी की ओर से अध्यक्ष के रूप में मैं उनके समर्पण और अटूट समर्थन के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा(एसकेएम) प्रमुख ने कहा कि पार्टी सिक्किम के लोगों की सेवा करने के लिए वास्तविक और समर्पित पदाधिकारियों को अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है और नामची-सिंघीथांग निर्वाचन क्षेत्र के मामले में भी निवासियों को एक 'समर्पित और वास्तविक विधायक मिलेगा जो उनके हितों की सेवा करेगा।


from https://ift.tt/wb5h73s

No comments:

Post a Comment

Pages