सिर्फ 10,000 रुपये महीने से 7 करोड़, ऐसा बंपर रिटर्न देने वाली स्‍कीम कौन? - Turning news

Breaking

ads a gony

Post Top Ad

->

Friday 5 July 2024

सिर्फ 10,000 रुपये महीने से 7 करोड़, ऐसा बंपर रिटर्न देने वाली स्‍कीम कौन?

नई दिल्‍ली: एसबीआई कॉन्ट्रा फंड ने 25 साल पूरे कर लिए हैं। यह भारत की पहली कॉन्ट्रा-ओरिएंटेड म्यूचुअल फंड स्कीम है। जुलाई 1999 में शुरू हुआ यह फंड अपने निवेशकों को अब तक 19.99% का रिटर्न दे चुका है। इस मौके पर फंड ने अपने शानदार प्रदर्शन के आंकड़े भी जारी किए हैं। कॉन्ट्रा-ओरिएंटेड का मतलब है कि यह फंड उन कंपनियों में निवेश करता है जो बाजार के उलट दिशा में प्रदर्शन कर रही होती हैं। जुलाई 1999 में शुरू हुए ने अपने निवेशकों को अब तक शानदार रिटर्न दिया है। यह 19.99 फीसदी रहा है। इसके मुकाबले में इसके बेंचमार्क बीएसई 500 टीआरआई ने 16.12 फीसदी का रिटर्न दिया है। अपने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन स्‍कीम की निवेश रणनीति की कुशलता का प्रमाण है।

10 हजार का SIP बना देता कई करोड़ का मालिक

फंड लॉन्च के समय से अगर कोई हर महीने 10,000 रुपये का SIP करता आ रहा होता तो 30 जून तक उसकी कुल रकम 7.19 करोड़ रुपये हो गई होती। इससे 20.84 फीसदी का XIRR रिटर्न मिलता। स्कीम ने 15 साल में 17.94 फीसदी, 10 साल में 21.84 फीसदी और पांच साल में 35.62 फीसदी का SIP रिटर्न दिया है। तीन साल में स्कीम ने 34.25 फीसदी SIP रिटर्न और एक साल में 48.68 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, बेंचमार्क बीएसई 500 टीआरआई ने 15 साल में 15.86 फीसदी, 10 साल में 17.73 फीसदी, पांच साल में 24.82 फीसदी, तीन साल में 25.40 फीसदी और एक साल में 43.02 फीसदी का रिटर्न दिया।

क‍ितना हो जाता 1 लाख रुपये का न‍िवेश?

अगर किसी निवेशक ने फंड के लॉन्च के समय इसमें एकमुश्त 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो 28 जून तक उसका निवेश बढ़कर 95.3 लाख रुपये हो गया होता। 30 जून, 2024 तक इस स्कीम के पास 34,366 करोड़ रुपये की संपत्ति थी। इसके 20.5 लाख से ज्‍यादा निवेशक हैं। स्कीम का प्रबंधन दिनेश बालचंद्रन और प्रदीप केसवन करते हैं। यह स्कीम उन निवेशकों के लिए उपयुक्त है जो लंबे समय के लिए पूंजी में बढ़ोतरी चाहते हैं। साथ ही जिनकी इच्‍छा कॉन्ट्रेरियन निवेश रणनीति के तहत इक्विटी और इक्विटी से जुड़े प्रतिभूतियों के विविध पोर्टफोलियो में निवेश करना है।

स्‍कीम ने कहां किया है कितना निवेश?

इस स्कीम का पोर्टफोलियो 88 शेयरों का है। शीर्ष 10 शेयर पोर्टफोलियो का 22.73% हिस्सा बनाते हैं। स्कीम का लार्ज कैप में 37.69%, मिड कैप में 25.14%, स्मॉल कैप में 13.86% और अन्य में 23.31% आवंटन है। एसबीआई कॉन्ट्रा फंड का बैंकों में सबसे ज्‍यादा 14.22%, हेल्थकेयर और ऑटोमोबाइल्स और एंसिलरीज में 7.14%, क्रूड ऑयल में 5.95%, पावर में 5.47%, इंडस्ट्रियल गैस और फ्यूल में 4.46%, आईटी में 3.30%, निर्माण सामग्री में 2.85%, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 2.72% और आयरन ओर में 2.57% आवंटन है।


from https://ift.tt/uWDjfeX

No comments:

Post a Comment

Pages