अमेरिका में तीन महीने पहले कार हादसे में लगी चोटों के कारण भारतीय छात्र ने गंवाई जान - Turning news

Breaking

ads a gony

Post Top Ad

->

Wednesday 31 July 2024

अमेरिका में तीन महीने पहले कार हादसे में लगी चोटों के कारण भारतीय छात्र ने गंवाई जान

: अमेरिका में एक भारतीय छात्र () की तीन महीने तक चोटों से जूझने के बाद मृत्यु हो गई। रोहित मूल रूप से भारत के तेलंगाना के महबूबाबाद के रहने वाले थे और तीन महीने पहले टेक्सास में कार दुर्घटना में उन्हें गभीर चोटें लगी थी। टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, भाई रोहन ने बताया कि रोहित 13 अप्रैल को हुई दुर्घटना के बाद से अस्पताल में थे और 24 जुलाई को उनकी मृत्यु हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार या गुरुवार तक रोहित का पार्थिव शरीर भारत में उनके गांव तक लाए जाने की उम्मीद है। उनके माता-पिता अनिता रेड्डी और अनिल रेड्डी कुरावी मंडल के गुंड्राथिमदुगु गांव के रहने वाले हैं। रोहित का अंतिम संस्कार गांव में ही किया जाएगा।

कार हादसे में भारतीय छात्र के दिमाग में आई थी चोट

रोहित टेक्सास में एक विश्वविद्यालय में ग्रेजुएट टीचिंग असिस्टेंट के रूप में कार्य कर रहे थे। कार हादसे के बाद उन्हें ऑस्टिन के एक अस्पताल के सर्जिकल आईसीयू में भर्ती कराया गया था। उनके भाई रोहन ने बताया, ''रोहित को गंभीर चोटें आईं, जिसकी वजह से उन्हें कई ब्रेन स्ट्रोक हुए, जिससे उनके मस्तिष्क के बड़े हिस्से (लगभग 70%) प्रभावित हुए...।रोहन ने बताया कि रोहित को बड़ी सर्जरी से गुजरना पड़ा और वह ऑस्टिन के डेल सेटन अस्पताल के आईसीयू में वेंटिलेटर पर थे। बाद में उन्हें विशेष उपचार जारी रखने के लिए टेक्सास के डलास प्लैनो स्थित सेलेक्ट स्पेशियलिटी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था। भाई रोहित के इलाज के लिए पैसों का ज्यादा जरूरत थी, इसलिए रोहन ने गोफंडमी पेज भी बनाया हुआ था। 27 जुलाई को रोहन ने बताया कि रोहित की 24 जुलाई को ‘सिर में लगी चोटों से लंबी लड़ाई के बाद’ मृत्यु हो गई।


from https://ift.tt/5LigTkD

No comments:

Post a Comment

Pages