अंबिकापुर: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास विभाग की राज्यमंत्री रविवार को एकदिवसीय सरगुजा दौरे पर पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केद्रों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। वहीं, मीडिया के एक सवाल में सावित्री ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदीजी एक साल में कोई जादू की छड़ी नहीं चलाने वाले हैं। बीते 10 सालों में जिस तरह का विकास हुआ है पहले नहीं होता है। मोदीजी हर व्यवस्था को धीरे-धीरे कवर रहे हैं।
आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण
सावित्री ठाकुर ने स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सर्किट हाउस में केंद्र सरकार के बजट संवाद कार्यक्रम में उन्होंने बजट की तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह बजट देश के विकास का बजट है। इस बजट में सभी वर्ग के लोगों का विशेष ध्यान रखा गया है।बजट में जनता के लिए कई सौगातें
केंद्र सरकार के इस बजट की तारीफ करते हुए कहा- बजट में मिली सौगातों जनता के लिए हितकारी हैं। देश की जनता ने तीसरी बार अपना समर्थन देकर नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाया है। पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में आम जनता को कई सौगातें दी गई हैं। बेरोजगारों को नौकरी से लेकर कई निर्माण देश में कराए जाने की बात भी इस बजट में कही गई है।मोदी जी कोई जादू का छड़ी नहीं चला देंगे
अंबिकापुर में आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करने उन्होंने पाया कि किराए के भवन में यह संचालित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह यहां कि नहीं पूरे देश खी समस्या है। सावित्री ठाकुर ने कहा मोदी जी एक साल में कोई जादू की छड़ी नही चलाएंगे, सर्वे कराने के बाद योजना बनाई जाएंगी। कोरोना काल में पीएम मोदी ने जिस तरह से काम किया है इसका प्रमाण यही है कि हम और आफ आज यहां मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी सारी व्यवस्थाओं को कवर कर रहे हैं।from https://ift.tt/9kjbpUT
No comments:
Post a Comment