जबलपुरः 24 मई से चीफ जस्टिस रवि मलिमथ की जगह शील नागू को एमपी हाई कोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश नियुक्त किया गया था। अब जाकर हाई कोर्ट को चीफ जस्टिस मिला है। एमपी हाई कोर्ट में नए चीफ जस्टिस की नियुक्ति कर दी गई है। देश की सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया को हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया है। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। जानिए कौन हैं जस्टिस जीएस संधावालिया।दरअसल, जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया को सुप्रीम कोर्ट ने एमपी हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया है। इसके लिए भारत के मुख्य न्यायधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने सबसे पहले इसका प्रस्ताव भेजा था। इसके साथ ही इस कॉलेजियम ने सात हाईकोर्टों में मुख्य न्यायाधीशों के ट्रांसफर और नए चीफ जस्टिस के अप्वाइंटमेंट की सिफारिश की है। एमपी के नए चीफ जस्टिस गुरमीत सिंह पहले पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में एक्टिंग चीफ जस्टिस रह चुके हैं।
कौन हैं गुरमीत सिंह संधावालिया
एमपी के नए बने चीफ जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया का जन्म 1 नवंबर 1965 को हुआ। वकील परिवार में जन्मे संधावालिया ने 1986 में चड़ीगढ़ के डीएवी कॉलेज से बीए (हॉनर्स) की डिग्री पास की और 1989 में पंजाब यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री हासिल की। वकील की तौर पर उन्होंने अपना प्रोफेशनल कॅरियर की शुरूआत पहले पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में न्यायिक सेवा दी। यहां इन्होंने वकालत के हुनर सीखे और कई महत्वपूर्ण फैसले सुनाए। एमपी के चीफ जस्टिस बनने से पहले संधावालिया पंजाब और हरियाणा बार काउंसलिंग में वकील के रूप में थे।विरासत में मिली वकालत
गुरमीत सिंह लीगल बैकग्राउंड वाले परिवार से आते हैं। 59 साल के गुरमीत के पिता भी साल 1978 और 1983 में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के अलावा 1983 से 1987 के बीच पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रह चुके थे। अब उनके बेटे भी चीफ जस्टिस बने हैं।यहां से बने जज
जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया 30 सितंबर 2011 को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का एडिशनल जज बनाया गया था। इसके बाद वे 24 जनवरी 2014 को स्थाई जज बनाए गए। गुरमीत सिंह ने 4 फरवरी 2024 को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट को एक्टिंग चीफ जस्टिस का कार्यभार संभाला था।जल्द होगा शपथ ग्रहण समारोह
गुरमीत सिंह संधावालिया के चीफ जस्टिस बनने के बाद जल्दी ही शपथ ग्रहण समारोह किया जाएगा। इसकी तारीख घोषित की जाएगी। फिलहाल एमपी के चीफ जस्टिस शील नागू को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया है। इसके चलते जस्टिस संजीव सचदेवा तब से के एक्टिंग चीफ जस्टिस के रूप में जिम्मेदारी निभा रहे हैं।from https://ift.tt/9lT51ZU
No comments:
Post a Comment