SBI की Amrit Vrishti FD पर मिल रहा तगड़ा ब्याज, जानें दूसरे बैंकों की एफडी से कितनी है अलग - Turning news

Breaking

ads a gony

Post Top Ad

->

Saturday, 27 July 2024

SBI की Amrit Vrishti FD पर मिल रहा तगड़ा ब्याज, जानें दूसरे बैंकों की एफडी से कितनी है अलग

नई दिल्ली: फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में लोगों का भरोसा बढ़ रहा है। अब निवेशकों को एफडी में पहले से ज्यादा ब्याज मिलने लगा है। यही कारण है कि इसमें निवेश करने वालों की संख्या अच्छी खासी है। काफी बैंक समय-समय पर एफडी की नई-नई स्कीम लॉन्च करते रहते हैं। इन स्कीम में ब्याज दर काफी अच्छी होती है जिससे निवेशकों को रिटर्न अच्छा मिल जाता है। ऐसी ही एक नई स्कीम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने शुरू की है। इस स्कीम में निवेशकों को आकर्षक ब्याज दिया जा रहा है।एसबीआई की इस नई एफडी का नाम अमृत वृष्टि (Amrit Vrishti) है। यह स्कीम 444 दिनों की है। इसमें निवेश पर सामान्य नागरिकों के लिए सालाना 7.25% तक की ब्याज दर दी जा रही है। वहीं समान अवधि पर वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा ब्याज दर दी जा रही है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह सालाना ब्याज दर 7.75% है। इस स्कीम में निवेशक 31 मार्च 2025 तक निवेश कर सकेंगे।अन्य बैंक इतनी दे रहे हैं अन्य बैंक की भी एफडी पर आकर्षक ब्याज दर दे रहे हैं। हमारे सहयोगी इकनॉमिक टाइम्स ने एसबीआई अमृत वृष्टि एफडी की समान अवधि के लिए ब्याज दरों की तुलना कुछ दूसरे बैंकों के साथ की है। ये एफडी ब्याज दरें 3 करोड़ रुपये से कम की राशि के लिए हैं।1. पंजाब नेशनल बैंकपंजाब नेशनल बैंक (PNB) 400 दिनों की अवधि पर सामान्य नागरिकों के लिए सालाना 7.30% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.80% की अधिकतम ब्याज दर दे रहा है।2. केनरा बैंककेनरा बैंक 444 दिनों की अवधि पर सामान्य नागरिकों के लिए 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.75% की अधिकतम ब्याज दर दे रहा है।3. यूनियन बैंक ऑफ इंडियायूनियन बैंक ऑफ इंडिया 399 दिनों की अवधि पर सामान्य नागरिकों के लिए 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.75% की अधिकतम ब्याज दर दे रहा है।4. बैंक ऑफ बड़ौदाबैंक ऑफ बड़ौदा 399 दिनों (बॉब मानसून धमाका जमा योजना) पर सामान्य नागरिकों के लिए 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.75% की अधिकतम ब्याज दर दे रहा है।5. पंजाब एंड सिंध बैंकपंजाब एंड सिंध बैंक 444 दिनों की अवधि पर सामान्य नागरिकों के लिए 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.75% की अधिकतम ब्याज दर दे रहा है।6. करूर वैश्य बैंककरूर वैश्य बैंक 444 दिनों की अवधि पर सामान्य नागरिकों के लिए 7.50% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8% की अधिकतम ब्याज दर दे रहा है।


from https://ift.tt/Q48U9wB

No comments:

Post a Comment

Pages