विश्व प्रसिद्ध मेहंदीपुर बालाजी में आरती के दौरान मची भगदड़, लापरवाही ने अटकाई हजारों सांसें, जानें पूरा मामला - Turning news

Breaking

ads a gony

Post Top Ad

->

Sunday 4 August 2024

विश्व प्रसिद्ध मेहंदीपुर बालाजी में आरती के दौरान मची भगदड़, लापरवाही ने अटकाई हजारों सांसें, जानें पूरा मामला

दौसा: जिले के प्रसिद्ध आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी में शनिवार देर शाम को बिजली विभाग के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई। ऐसे में बालाजी महाराज की संध्या आरती में खड़े श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई, जिससे हजारों श्रद्धालुओं की जान सांसत में आ गई। बता दें कि जिले के मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में शनिवार को करीब शाम 7 बजे हजारों की संख्या में देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालु बालाजी महाराज की संध्या आरती में मौजूद थे। इस दौरान रिमझिम बारिश हो रही थी। तभी अचानक बालाजी मंदिर के ठीक सामने ऊपर से गुजर रही एक बिजली की लाइन में आग लग गई। आग लगने की घटना के दौरान आरती में खड़े श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। हालांकि गनीमत रही कि भगदड़ के दौरान किसी श्रद्धालु के चोट नहीं आई है। वहीं काफी देर तक बिजली लाइन में आग लगने की घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बिजली कर्मचारियों को सूचित कर बिजली आपूर्ति बंद कराई।

आरती में खड़े श्रद्धालु घबरा गए...

वहीं बिजली लाइन में धमाके के साथ लगातार हो रही आगजनी की घटना को देखकर मौके पर खड़े बालाजी थाने के पुलिसकर्मियों और मंदिर ट्रस्ट के सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल मोर्चा संभाला। वहीं श्रद्धालुओं को बिजली लाइन के नीचे जाने से रोका, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। लेकिन आगजनी की घटना से आरती में खड़े श्रद्धालु घबरा गए।

पहले भी हो चुकी ऐसी घटनाएं , लेकिन सबक नहीं लिया

दरअसल, बालाजी मंदिर के पास से गुजर रही बिजली लाइन में इस प्रकार के हादसे पहले भी काफी बार हो चुके है। लेकिन विभागीय अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे है। गौरतलब है कि गत दिनों मेहंदीपुर बालाजी में पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र का दौरा था। इस दौरान पूर्व राज्यपाल के बालाजी से जाने के करीब 10 मिनट बाद ही बिजली लाइन में आग लग गई थी। लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों ने इससे भी सबक नहीं लिया। ऐसे में विभाग की लापरवाही किसी दिन बड़े हादसे को न्योता दे सकती है। वहीं मामले में कनिष्ठ अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि बिजली लाइन को जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा।


from https://ift.tt/KD1HPJA

No comments:

Post a Comment

Pages