नई दिल्ली: बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन और तख्तापलट के बीच दिल्ली में बैठकों का दौर तेज है। पीएम मोदी ने जहां सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की हाईलेवल मीटिंग बुलाई। वहीं विपक्षी पार्टियां खास तौर पर कांग्रेस वहां के हालात को लेकर बेहद गंभीर है। यही वजह है कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने सोमवार को मुलाकात की। कांग्रेस नेता की संसद भवन परिसर में विदेश मंत्री से ये मुलाकात हुई। इस दौरान उनके बीच बांग्लादेश के घटनाक्रम पर चर्चा हुई।
बांग्लादेश को लेकर विदेश मंत्री से मिले राहुल
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से बांग्लादेश के ताजा घटनाक्रम पर चर्चा की। हालांकि इस बारे में विस्तार से नहीं बताया गया।बांग्लादेश में कई दिनों से जारी हिंसा का असर वहां के राजनीतिक हालात पर पड़ा है। शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ गया। यही नहीं प्रदर्शनकारियों ने उनके आवास को निशाना बनाया। वहां तोड़-फोड़ और लूटपाट की गई।हिंसा के बीच शेख हसीना ने छोड़ा देश
शेख हसीना की भी जान मुश्किल में पड़ सकती थी लेकिन गनीमत ये रही कि वो प्रदर्शनकारियों के आने से पहले ही वहां से सकुशल निकल गईं। ढाका से उनका विमान दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरा। एनएसए अजीत डोभाल ने उनका स्वागत किया। उनके बीच एक घंटे से ज्यादा की मुलाकात भी हुई। हसीना के भारत आने के बाद सियासी सरगर्मियां तेज हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, शेख हसीना से मिलने के बाद पीएम मोदी से मिले। सीसीएस की बैठक में भी डोभाल शामिल हुए।बांग्लादेश संकट पर दिल्ली में बैठकें
बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति को लेकर दिल्ली में बड़ी बैठकें हुईं। इसमें आगे की रूपरेखा के बारे में पूरी प्रक्रिया निर्धारित की गई। इससे पहले, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की।इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद भवन परिसर में विदेश मंत्री एस जयशंकर से बांग्लादेश के ताजा पर चर्चा की।बांग्लादेश में कैसे बिगड़े हालात
शेख हसीना के पीएम से इस्तीफे के बाद वहां की सेना अब बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बनाने की कोशिशों में जुटी है। बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमां ने सोमवार को कहा कि अब अंतरिम सरकार कार्यभार संभालेगी। माना जा रहा कि आने वाले समय में पड़ोसी देश में राजनीतिक संग्राम को नई दिशा मिले। बांग्लादेश में इस प्रदर्शन की वजह से सैकड़ों को लोगों को जान गंवानी पड़ी है, तो वहीं 19 पुलिसकर्मियों के भी मारे जाने की खबर है।from https://ift.tt/Ur1Mjvw
No comments:
Post a Comment