स्टील के ग्लास पर पटाखे छुड़ाते समय 8 साल के बच्चे की मौत, टुकड़े पेट में घुसने से फट गई आंतें - Turning news

Breaking

ads a gony

Post Top Ad

->

Sunday, 13 October 2024

स्टील के ग्लास पर पटाखे छुड़ाते समय 8 साल के बच्चे की मौत, टुकड़े पेट में घुसने से फट गई आंतें

पंकज मिश्रा, हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में आतिशबाजी के पटाखे छुड़ाते समय एक आठ साल के मासूम की मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिवार के लोगहादसे के बाद बदहवाश है। आज परिजनों ने गांव के पास बह रही नदी में बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया है।यह हादसा हमीरपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के बसरिया गांव में हुआ जिसे देख गांव के लोगों की आंखें भर आई है। बिंवार कस्बे के पटकाना मुहाल निवासी मनोज पाठक का मासूम बेटा यज्ञदीप पाठक उर्फ गोलू (8) अपने बसरिया गांव में मामा के घर गया था। ये अपने साथी बच्चों के साथ खेल रहा था। खेल-खेल में बच्चे पटाखे छुड़ाने लगे। गोलू ने स्टील के गिलास के नीचे रखकर पटाखा जैसे ही छुड़ाया तो तेज धमाके के साथ पटाखा फट गया। जिससे स्टील के गिलास के कई टुकड़े उड़कर इस मासूम के पेट में घुस गए।खून से लथपथ बच्चे को देख परिजनों के होश उड़ गए। आननफानन घायल गोलू को बिंवार कस्बे के एक निजी डाँक्टर की क्लीनिक ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां जिला अस्पताल में डाँक्टर इस मासूम का इलाज करते उससे पहले ही मासूम ने दम तोड़ दिया। बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन बच्चे का शव लेकर घर चले गए। परिजनों ने आज बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया।मृतक बच्चे के पिता मनोज कुमार पाठक ने बताया कि गिलास के नीचे पटाखा रखकर बच्चे उसे छुड़ा रहे थे। पटाखा छूटते ही गिलास के टुकड़े गोलू के पेट में जा घुसे और पेट की आंतें फट गई। बताया कि बच्चे को बिंवार कस्बे में एक डॉक्टर के अस्पताल में ले जाया गया जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने हाथ खड़े कर दिए। उसे जिला अस्पताल की इमरजेंसी लाया गया जहां डॉक्टरों ने देखते ही बच्चे को मृत घोषित कर दिया।


from https://ift.tt/SWN3bch

No comments:

Post a Comment

Pages