रांचीः को लेकर बीजेपी, आजसू पार्टी और जेडीयू का तालमेल तय है। सीटों के बंटवारे को भी लगभग अंतिम रूप दे दिया गया है। इसकी औपचारिक घोषणा नई दिल्ली में विजयादशमी के दिन तीनों दलों के नेताओं की उपस्थिति में किए जाने की संभावना हैं। यह भी चर्चा है कि गठबंधन का ऐलान करने के पहले एनडीए एलायंस में शामिल चिराग पासवान की पार्टी लोजपा-आर और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की हम पार्टी को भी विश्वास में लेने की कोशिश की जा रही है।
जमशेदपुर पूर्वी की जगह जमशेदपुर पश्चिमी सीट से लड़ेंगे सरयू
राजनीतिक जानकारों के अनुसार वर्ष 2019 में जमशेदपुर पूर्वी सीट से तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास को पराजित करने वाले निर्दलीय विधायक सरयू राय अब सीट बदलने के लिए तैयार हो गए हैं। जेडीयू में शामिल होने के बाद सरयू राय ने इस बार जमशेदपुर पूर्वी सीट की जगह जमशेदपुर पश्चिमी सीट से चुनाव लड़ने पर सहमति जताई है। यही वजह है कि इस बार दुर्गा पूजा के दौरान जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के कई पूजा पंडालों में के पोस्टर के ठीक बगल में उनके समर्थकों ने भी पोस्टर लगाया है। इससे पहले सरयू राय भी खुद बोल चुके हैं कि सीट बदलने में उन्हें कोई परेशानी नहीं हैं।कोल्हान की 3 सीटें बीजेपी छोड़ने के लिए तैयार
कोल्हान प्रमंडल की 14 में से तीन सीटें भाजपा ने अपने सहयोगी दल आजसू पार्टी और जेडीयू के लिए छोड़ने का संकेत दिया है। बीजेपी जमशेदपुर पश्चिमी सीट की सीट सहयोगी दल जेडीयू के लिए छोड़ने के लिए तैयार हैं। इस सीट से ही सरयू राय जेडीयू टिकट पर चुनाव लड़ेंगे और वे एनडीए के साझा प्रत्याशी होंगे। इसके अलावा जुगसलाई और ईचागढ़ सीट आजसू पार्टी के लिए छोड़ने पर बीजेपी नेताओं ने सहमति जताई है। जुगसलाई से आजसू पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस चुनाव मैदान में होंगे, जबकि ईचागढ़ से हरेलाल महतो आजसू पार्टी उम्मीदवार होंगे। हरेलाल महतो पिछले चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे थे।पहली लिस्ट में 30 से 35 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान संभव
बीजेपी की ओर से आज-कल में गठबंधन की घोषणा के साथ ही पहली सूची में 30 से 35 उम्मीदवारों के नाम का भी ऐलान कर दिए जाने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार पहली सूची में राजधनवार से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी फिर से चुनाव मैदान में होंगे। जबकि राजमहल से अनंत ओझा, जामा से जयश्री सोरेन, गिरिडीह से रवींद्र राय, दुमका से सुनील सोरेन, सरायकेला से पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, घाटशिला से बाबूलाल सोरेन का नाम तय माना जा रहा है। इसके अलावा धनबाद से चंद्रशेखर अग्रवाल, झरिया से रागिनी सिंह, निरसा से अपर्णा सेनगुप्ता, खूंटी से नीलकंठ सिंह मुंडा के चुनाव मैदान में उतरने की चर्चा है। वहीं बिश्रामपुर से रामचंद्र चंद्रवंशी या उनके पुत्र, गांडेय से प्रणव वर्मा , हटिया से नवीन जायसवाल, जमशेदपुर पूर्वी से रामबाबू तिवारी और सिंदरी से तारा देवी को उम्मीदवार बनाए जाने की संभावना है।from https://ift.tt/zegDHOA
No comments:
Post a Comment