डीएसपी जिया उल हक हत्याकांड: राजा भईया बेटे से खार खाए बैठे थे, पिता शमसुल लगाया आरोप, कहा- वो थे साजिशकर्ता - Turning news

Breaking

ads a gony

Post Top Ad

->

Thursday, 10 October 2024

डीएसपी जिया उल हक हत्याकांड: राजा भईया बेटे से खार खाए बैठे थे, पिता शमसुल लगाया आरोप, कहा- वो थे साजिशकर्ता

कौशल किशोर त्रिपाठी, देवरिया: उत्तर प्रदेश जिले के कुंडा में तैनात रहे सीओ जिया उल हक के हत्यारों को सजा मिलने पर देवरिया जिला स्थित उनके पैतृक गांव के लोगों ने खुशी जताई है। जिया उल हक के पिता शमसुल हक और उनकी मां हजरा खातून ने सीबीआई कोर्ट के फैसले से खुशी जाहिर की। हालांकि राजा भईया और गुलशन यादव के बरी होने का मलाल भी है। पिता शमसुल हक ने कहा कि सारी घटना राजा भईया के इशारे पर हुई थी। उन्होंने ने ही साजिश की और गुलशन यादव भी उसमें शामिल था। ऐसे में उनको सजा जरुर मिलनी चाहिए थी। देवरिया जिले के खुखुन्दू थाना क्षेत्र के जुआफर गांव निवासी जिया उल हक वर्ष 2013 में प्रतापगढ़ के कुंडा में डीएसपी पद पर तैनात थे। 2 मार्च 2013 को कुंडा क्षेत्र के बलीपुर गांव में बवाल हुआ था। आक्रोशित भीड़ ने बवाल सुलझाने गए पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया। भीड़ का रुख देख कोतवाल और अन्य पुलिस वाले भाग गए। मगर डीएसपी जिया उल हक भीड़ में घिर गए। आक्रोशित भीड़ ने डीएसपी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। जिया उल हक की पत्नी परवीन आजाद की तहरीर पर तत्कालीन मंत्री राजा भैया समेत दर्जन भर से अधिक लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई।

अखिलेश यादव पर हुई थी पत्थरबाजी!

इस घटना के बाद प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया। डीएसपी की हत्या की खबर मिलते ही उनके पैतृक गांव जुआफर के लोग आक्रोशित हो गए और भारी बवाल काटा। राहुल गांधी, तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत अन्य कई दिग्गज नेता डीएसपी के पैतृक गांव जुआफर पहुंचे थे। नाराज गमीणों ने तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और प्रदेश के डीजीपी पर पत्थरबाजी भी की थी। सीबीआई जांच के आश्वासन पर परिवार ने शव का अंतिम संस्कार किया था।

11 वर्ष बाद आया फैसला

इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी। 11 वर्ष बाद बुधवार को घटना में शामिल 10 आरोपियों को सीबीआई कोर्ट ने सजा सुनाई। कोर्ट ने राजा भैया और गुलशन यादव को बरी कर दिया। कोर्ट के फैसले के बाद जुआफर गांव में खुशी का माहौल है। बेटे के हत्यारे को सजा मिलने पर मृतक डीएसपी के पिता समसुल हक ने खुशी जताई है।

पिता ने कहा, राजा भईया थे साजिशकर्ता

डीएसपी जिया उल हक के पिता समसुल हक ने कहा कि बेटे की हत्यारों को सजा मिलने पर हमें बेहद खुशी है। हालांकि राजा भईया और गुलशन यादव को भी सजा मिलनी चाहिए थी, क्योंकि यह सारा खेल राजा भईया ने रचा था। राजा भईया हमारे बेटे से खार खाए थे। मेरे बेटे ने इस बात का जिक्र भी किया था। राजा भईया और गुलशन यादव को बचाया गया है। डीएसपी की मां हाजरा खातून ने बताया कि हम अपने बेटे के लिए बहुत तड़पे हैं। आरोपियों के घर वाले भी उनके लिए तड़पेंगे। अब उन्हें पता चलेगा कि किसी को खोने का गम क्या होता है। हाजरा खातून ने कहा कि राजा भईया और गुलशन यादव को भी सजा मिलनी चाहिए थी।


from https://ift.tt/NBzwGaj

No comments:

Post a Comment

Pages