Reels बनाने का ये कैसा पागलपन! घर से भागकर ट्रेन पर चढ़ गए 4 नाबालिग, कानपुर में हुए बरामद - Turning news

Breaking

ads a gony

Post Top Ad

->

Saturday 26 October 2024

Reels बनाने का ये कैसा पागलपन! घर से भागकर ट्रेन पर चढ़ गए 4 नाबालिग, कानपुर में हुए बरामद

अनिल सिंह, बांदा: यूपी में बांदा जिले के थाना बबेरू क्षेत्र से 14 से 15 वर्ष आयु के चार किशोर किशोरी रील बनाने के जुनून में शुक्रवार को घर से भाग निकले। चारों पंजाब में जाकर डांस सीखना चाहते थे। पंजाब जाने वाली ट्रेन से इन्हें पुलिस ने कानपुर सेंट्रल से बरामद कर लिया। घटना शुक्रवार 25 अक्टूबर 2024 की है, जब कस्बा बबेरु के पांच बच्चे इण्डियन बैंक की शाखा में छात्रवृत्ति निकालने गए थे। इनमें से एक बच्ची घर लौट आई, लेकिन बाकी चार बच्चे शाम तक भी घर नहीं पहुंचे। बच्चों के घर न लौटने पर चिंतित परिजनों ने तुरंत थाना बबेरु में इसकी सूचना दी।सूचना मिलते ही बबेरु क्षेत्राधिकारी सौरभ सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक बलराम सिंह ने उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी। बच्चों की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया और कंट्रोल रूम, जीआरपी, रेलवे हेल्पलाइन, और चाइल्ड केयर हेल्पलाइन को भी सतर्क किया। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिनमें बच्चों के कानपुर की ओर जाने की पुष्टि हुई। पुलिस की तत्परता से की गई कार्रवाई के तहत देर रात चारों बच्चों को कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से उस ट्रेन में बरामद कर लिया गया जो पंजाब जा रही थी। बाद में इन बच्चों को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष प्रस्तुत किया गया और उनकी काउंसलिंग की गई। बच्चों ने बताया कि वे रील बनाने के लिए डांस सीखने पंजाब जा रहे थे। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज और नरैनी क्षेत्राधिकारी अंबुजा त्रिवेदी ने बच्चों से बातचीत कर उन्हें समझाया कि वे पढ़ाई पर ध्यान दें और अपने व्यक्तित्व के विकास के लिए स्थानीय स्तर पर को-सर्कुलर गतिविधियों में हिस्सा लें। साथ ही, अगर किसी तरह की समस्या हो, तो वे महिला बीट आरक्षी या डायल-112 पर संपर्क करें। महिला बीट आरक्षी को भी निर्देशित किया गया कि समय-समय पर बच्चों की काउंसलिंग करते रहें। इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि बच्चों के परिजनों से भी बात की गई, उन्हें समझाया गया कि बच्चों को इस घटना के लिए परेशान न करें और उन्हें प्यार से समझाएं। चार बच्चों में तीन लड़कियां और एक लड़का शामिल थे। ऑपरेशन मुस्कान की त्वरित कार्रवाई के लिए चित्रकूटधाम परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बरामदगी टीम की सराहना की और उन्हें पुरस्कृत किया।


from https://ift.tt/o28lULO

No comments:

Post a Comment

Pages