हापुड़: गला दबाकर मारा फिर सूटकेस में भर दी बीवी की लाश, पति और ससुर ही निकले मर्डर के मास्टरमाइंड - Turning news

Breaking

ads a gony

Post Top Ad

->

Sunday, 24 November 2024

हापुड़: गला दबाकर मारा फिर सूटकेस में भर दी बीवी की लाश, पति और ससुर ही निकले मर्डर के मास्टरमाइंड

हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में नेशनल हाईवे के किनारे लाल सूटकेस में मिली महिला की लाश मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। महिला की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने ससुर और पति को गिरफ्तार कर लिया है। हापुड कोतवाली क्षेत्र में स्थित नेशनल हाईवे-9 के पास लाल सूटकेस में एक महिला का शव मिला था। पुलिस जांच में मृतका की पहचान गुरुग्राम के सेक्टर 33 निवासी राखी पत्नी नागेन्द्र उर्फ अंशुल के रूप में हुई थी। पुलिस ने इस मामले में महिला के पति अंशुल और ससुर रमेश को गिरफ्तार किया।मृतका राखी का पति से पारिवारिक मामले को लेकर विवाद चल रहा था। पूछताछ में सामने आया है कि झगड़े के दौरान आरोपी पति ने राखी का मुंह और गला दबाकर इस वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद किराए की टैक्सी में शव को रखकर गुरुग्राम से हापुड लेकर आए। शव को हापुड़ के हाईवे किनारे फेंक दिया था। पुलिस में वारदात में प्रयुक्त वेगनर गाड़ी और एक बाइक बरामद कर ली है। एसपी ज्ञानजय सिंह ने बताया कि महिला की हत्या पति और सुसर ने पारिवारिक विवाद में की थी। फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पति ने गला दबाकर महिला की हत्या की थी। इस हत्या में मृतका के ससुर और बहनोई भी शामिल थे। हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए हापुड़ आए थे। गुरुग्राम से हापुड़ में नेशनल हाईवे के किनारे पर शव को फेंककर आरोपी फरार हो गए थे।


from https://ift.tt/9XvaI5A

No comments:

Post a Comment

Pages