माफिया और गुंडों से डील मुख्यमंत्री के घर से होती है... केजरीवाल पर कपिल मिश्रा का पलटवार - Turning news

Breaking

ads a gony

Post Top Ad

->

Saturday, 30 November 2024

माफिया और गुंडों से डील मुख्यमंत्री के घर से होती है... केजरीवाल पर कपिल मिश्रा का पलटवार

नई दिल्ली: भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गैंगस्टर वाले बयान पर कहा है कि गुंडे कौन हैं, इसका खुलासा विधायक नरेश बालियान के ऑडियो से होता है। उन्होंने कहा, 'माफिया और गुंडों से डील मुख्यमंत्री के घर से होती है। आम आदमी पार्टी के मंत्री और विधायक बिल्डर माफिया और अपराधियों के साथ काम कर रहे हैं।'उन्होंने कहा,'जहां तक कानून व्यवस्था की बात है तो यहां कभी बम धमाके होते थे। जब से पीएम मोदी और अमित शाह सत्ता में आए हैं, दिल्ली के लोगों को अब आतंकी हमलों का डर नहीं रहा है। दिल्ली के लोग अब यह नहीं सोचते हैं कि बच्चा घर से जब बाहर निकलता है तो वह शाम को लौटेगा कि नहीं। दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर इससे बड़ा उदाहरण नहीं हो सकता है।' उन्होंने आगे कहा 'अगर अरविंद केजरीवाल के अंदर जरा भी शर्म होती तो वह अमित शाह को धन्यवाद करें। लेकिन वह खुद गैंगस्टरों के बीच में रहते हैं उनके साथ डील करते हैं। इसलिए उनसे बड़ा कोई गैंगस्टर नहीं है।' संभल हिंसा मामले में समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल को रोका गया है। इस पर कपिल मिश्रा ने कहा है कि अखिलेश यादव तब रोते हैं जब किसी मुसलमान के घर में मौत होती है। लेकिन, जब एक हिंदू का बच्चा मरता है तो उस पर ध्यान भी नहीं देते हैं। संभल में मारे गए पत्थरबाज और दंगाई थे। किसकी गोली से उनकी मौत हुई। इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

'संभल में पहले भी मंदिर था और बनेगा'

लेकिन समाजवादी पार्टी 5 लाख रुपये की घोषणा कर रही है। लेकिन जब हिंदुओं के बच्चे मारे गए तो उनके दरवाजे पर राहुल गांधी या अखिलेश यादव एक बार भी नहीं जाते हैं। वह टोपी देखकर आंसू बहाते हैं और तिलक देखकर उनका दिल पत्थर का हो जाता है। यह पूरा देश देख रहा है। संभल में पहले भी मंदिर था और बनेगा।


from https://ift.tt/a7QdnDP

No comments:

Post a Comment

Pages