पटना/ औरंगाबाद: बिहार की राजनीति में किसी नेता के बारे में ये कहा जाए कि वो पूरी प्लानिंग के साथ कदम उठाते हैं, उसमें बेशक का नाम सामने आएगा। चिराग पासवान ने लोकसभा चुनाव में सौ फीसदी स्ट्राइक रेट दिया। चिराग पासवान पीएम मोदी के हनुमान भी बने रहे और अपने चाचा पशुपति पारस को उनके सियासी अंजाम तक जाने के लिए मजबूर किया। चिराग पासवान राजनीति में पूरी प्लानिंग के साथ परफेक्ट एक्शन लेने के लिए जाने जाते हैं। चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक खास प्लान तैयार किया है। उसकी एक झलक औरंगाबाद के एक सभा में दिखी।
औरंगाबाद पहुंचे चिराग
औरंगाबाद जिले के अंबा पहुंचे चिराग पासवान ने पार्टी की ओर से आयोजित मिलन समारोह में शामिल हुए। उसके बाद उन्होंने मंच से बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्लान 'टेन मंथ' को एक्टिव किया। चिराग पासवान ने मंच से कहा कि ये जान लीजिए आने वाले दस महीने बाद बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। आपको इस बात पर ध्यान रखना है कि अगले पांच साल के लिए आप अपना भविष्य किसके हवाले कर रहे हैं। चिराग पासवान ने इस मौके पर अपना डब्ल्यू फैक्टर यानी वर्करों को एक्टिव किया। चिराग पासवान ने सीधे कार्यकर्ताओं से बातचीत की।चिराग का प्लान तैयार
चिराग पासवान ने 'टेन मंथ' प्लान के जरिए कार्यकर्ताओं को एक्टिव करते हुए उनसे साफ कहा कि उन्हें उन दलों की ओर ध्यान नहीं देना है, जो कुछ नहीं करते। उन्हें इस ओर ध्यान देना है कि उनकी चिंता कौन करता है। उन्होंने कहा कि वे बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट पर काम कर रहे हैं। आप लोगों को सावधान रहना है। आने वाले दस महीने से पहले तैयारी कर लेनी है। कमर कस लेनी है। चुनाव आने वाला है। उन्होंने कहा कि इन दस महीनों में एक नये बिहार के लिए खुद को तैयार करना है। इसके लिए आपको तैयार रहना होगा।कार्यकर्ताओं को किया एक्टिव
चिराग पासवान ने कहा कि कार्यकर्ता इन दस महीनों में गांव- गांव जाएं और घर- घर जाएं और इस बात की जानकारी दें कि कौन लोग सही मायनों में बिहार में आपके विकास की चिंता कर रहे हैं। कौन सा गठबंधन, कौन सा नेता और कौन सा दल आपके विकास की बात कर रहा है। इस बात को गांव- गांव तक पहुंचाएं। चिराग ने कार्यकर्ताओं को एक्टिव करते हुए कहा कि आपको दूसरी ओर ध्यान नहीं देना है। आपको उस दल, उस नेता और उस गठबंधन का मजबूती से साथ देना है जो आपका भला चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार मैं एक लक्ष्य के साथ निकला हूं। मैं एक सपने के साथ निकला हूं। बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट।महिला संवाद यात्रा सही- चिराग
वहीं दूसरी ओर चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के महिला संवाद यात्रा पर सवाल खड़े करने पर कहा कि जो लोग जनता के बीच नहीं जाते, उन्हें शिकायत रहती है कि दूसरा क्यों जा रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष की घबराहट को दर्शाता है, नीतीश कुमार की यात्रा पर टिप्पणी करना। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जब सत्ता में थे तो उनके अंदर अहंकार भरा हुआ था। उनका परिवार जनता के बीच नहीं जाता था। अब तेजस्वी यादव सवाल उठा रहे हैं। घबरा गए हैं लोग। चिराग पासवान ने कांग्रेस की ओर से संवैधानिक संस्था पर सवाल खड़े करने की बात को गलत ठहराया।तेजस्वी पर चिराग का तंज
चिराग पासवान ने कहा कि झारखंड में ये लोग जीत गए, तो ईवीएम को दोष नहीं दिया। लेकिन जब एनडीए महाराष्ट्र में जीत गई, तब ये सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि मैं बिहार में रहना चाहता हूं। मुझे बिहार से लगाव है। मैं अपने बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट विजन को आगे करूंगा। चिराग पासवान ने बीजेपी की आलोचना करते हुए कहा था कि बीजेपी चिराग पासवान को डूबाने के चक्कर में लगी हुई है। चिराग पासवान ने कहा कि तेजस्वी यादव की मंशा कभी पूरी नहीं होगी, जो वो चाहते हैं कि एनडीए का आपस में विवाद हो।from https://ift.tt/pYclrbM
No comments:
Post a Comment