राजस्थान के भक्त ने दी अनोखी भेंट, इसे पहन लंदन जा रहे हैं बाबा बागेश्वर, बोले- ये यह वाकई अद्भुत - Turning news

Breaking

ads a gony

Post Top Ad

->

Sunday, 15 December 2024

राजस्थान के भक्त ने दी अनोखी भेंट, इसे पहन लंदन जा रहे हैं बाबा बागेश्वर, बोले- ये यह वाकई अद्भुत

पाली: बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पिछले महीने जयपुर आए थे। इससे पहले भीलवाड़ा में उनका कार्यक्रम था। राजस्थान में उनके कई प्रशंसक और अनुयायी हैं। ऐसे ही उनके एक प्रशंसक उन्हें लालचन्दन लकड़ी की माला भेंट चर्चा में आ गए हैं। उल्लेखनीय है कि इन दिनों फिल्म पुष्पा -2 की वजह से लालचंदन की लकड़ी सुर्खियों में हैं। इसी बीच धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को लालचंदन की माला भेंट करने वाले जितेंद्र मनौत की भी चर्चा हो रही है। पाली के व्यवसायी ने धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को लाल चंदन की लकड़ी की माला भेंट की है। बताया जा रहा है कि इसी माला को पहनने के बाद बागेश्वर धाम के शास्त्री लन्दन की यात्रा पर निकल गए। बता दें कि जितेंद्र मनौत मूल रूप से पाली के रहने वाले हैं। वर्तमान में जयपुर में भी रहते हैं। मनौत ने बताया कि दिल्ली में जाकर बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को लाल चंदन की माला पहनाई है। शास्त्री ने माला की तारीफ की है।

माला भेंट के पीछे की कहानी बेहद अनोखी

मिली जानकारी के अनुसार माला भेंट के पीछे की कहानी बड़ी अनोखी है। हाल ही अपनी पदयात्रा समाप्त करने के बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दिल्ली पहुंचे थे। पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की सूचना मिलने पर उनके चाहने वाले दिल्ली पहुंचे। इसी दौरान उनका यह राजस्थानी भक्त बाबा के दर्शन करने पहुंच गया। इस दौरान लाल चंदन से बनी हुई माला देख के वहां मौजूद दंग रह गए। चूंकि, यह खूबसूरत माला कर्नाटक के मशूहर कारीगरों की ओर से खास बाबा बागेशवर धाम के पीठाधीश्वर के लिए बनाई गई है।

लाल चंदन की माला का है आध्यात्मिक महत्त्व

इसे कर्नाटक के दुर्लभ लाल चंदन की लकड़ी से तैयार किया गया था. लाल चंदन को इसकी दुर्लभता और आध्यात्मिक महत्त्व के लिए जाना जाता है. जब शास्त्री ने इस माला को देखा, तो उन्होंने कहा, ऐसा पहली बार देखा है और यह वाकई अद्भुत है।


from https://ift.tt/Jtr0jid

No comments:

Post a Comment

Pages