यूपी मे शादी में विदाई के वक्त को मां को आया हार्ट अटैक, बेटी की डोली के साथ उठी मां की अर्थी - Turning news

Breaking

ads a gony

Post Top Ad

->

Thursday, 5 December 2024

यूपी मे शादी में विदाई के वक्त को मां को आया हार्ट अटैक, बेटी की डोली के साथ उठी मां की अर्थी

अज़हर अब्बास, सुल्तानपुर: सुल्तानपुर से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां गुरुवार को बेटी का हाथ पिला करने के बाद बेटी को बिदा करते समय कोहराम मच गया। बेटी की बिदाई के दुखदाई पल को मां बर्दाशत नहीं कर पाई। हृदयगति रुकने से उसकी मौत हो गई। ऐसे में जिस घर में कुछ समय पहले ढोल नगाड़ों के साथ बिदाई के गीत गाए जा रहे थे वहां मातम पसर गया। बेटी भी रोटी बिलखती मायके से ससुराल चली गई है। ये पूरा मामला जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के अमिलिया सिकरा गांव का है। जहां बुधवार को जयराम शर्मा के बेटी अर्चना की बारात आई थी। यहां हंसी खुशी सारे वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न हुए। गुरुवार की सुबह जब बेटी को बिदाई के लिए लाया गया इसी बीच दुल्हन की मां नन्हका (65) चक्कर खाकर गिर पड़ी। आनन फानन में परिवारीजन नन्हका को लेकर सीएचसी जयसिंहपुर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता ने दिल पर पत्थर रख किया बेटी को विदामां की मौत की सूचना से दुल्हन रंजना का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पिता ने कलेजे पर पत्थर रखकर बेटी को बिदा किया। बेटी की बिदाई के बाद परिजन शव को लेकर घर पहुंचे तो गांव में भी सन्नाटा पसर गया। जिस द्वार पर कुछ घंटे पहले खुशियों का माहौल था, हंसी खुशी लोग शादी निपटाने में लगे थे वहां अब मातम छा गया है।


from https://ift.tt/0FfziXV

No comments:

Post a Comment

Pages