: अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुए एक कार हादसे में एक फर्म के भारतीय सह-संस्थापक कुलदीप धनखड़ बाल-बाल बच गए। उन्हें हादसे से निकालने में एप्पल स्मार्टवॉच की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कुलदीप धनखड़ Last9 नामक एक फर्म के सह-संस्थापक हैं। कार हादसे के बारे में उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा करते हुए बताया है, साथ ही एप्पल वॉच और कैलिफोर्निया की हाईवे पुलिस के प्रति आभार जताया है। एप्पल की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार कंपनी iPhone 14 और उसके बाद से मॉडल और Apple Watch Series 8 और उसके बाद के मॉडल में क्रैश डिटेक्शन फीचर देती है, जो किसी गंभीर कार दुर्घटना के वक्त आपातकालीन सेवाओं से कनेक्ट करने में मदद कर सकता है। कुलदीप धनखड़ के मामले में ऐसा ही हुआ। एप्पल वॉच ने दुर्घटना का पता लगाया और 911 पर कॉल कर दी। कुलदीप ने बताया कि हाईवे पेट्रोल का अधिकारी कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गया था।
हादसे में बाल-बाल बचे कुलदीप धनखड़ ने क्या कुछ बताया?
कुलदीप धनखड़ ने 3 दिसंबर को दुर्घटनाग्रस्त कार की तस्वीर शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, ''कल जब हमारी गाड़ी I-5 पर ट्रैफिक में खड़ी थी तो एक कार ने पीछे से टक्कर मार दी। पीछे वाली कार शायद पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई (हम पूरी तरह सुरक्षित हैं)। Apple वॉच ने पता लगाया कि हम दुर्घटना में फंस गए हैं और 911 पर ऑटोमेटिकली कॉल किया और कुछ ही मिनटों में एक अधिकारी मौके पर पहुंच गया। हम 30 मिनट में वहां से निकल पाए और सुरक्षित अपने गंतव्य पर पहुंच गए। Apple वॉच और कैलिफोर्निया हाईवे पेट्रोल से बहुत प्रभावित हूं। इसके लिए आभारी भी हूं। बहुत आभारी हूं।''X यूजर ने कैलिफोर्निया में हुए इस हादसे की भारत से की तुलना
कुलदीप धनखड़ की पोस्ट पर कई लोगों ने प्रतिक्रियाएं दीं। उन्होंने धनखड़ की सलामती पर खुशी जाहिर की और कहा कि वो अपना खयाल रखें। वहीं, एक एक्स यूजर ने स्थिति की तुलना भारत से की। नितिन पुलयानी नामक यूजर ने लिखा, ''यह देखकर खुशी हुई कि देश लोगों का ख्याल रख रहे हैं। भारत में आप पूरी तरह से नुकसान में हैं, इस स्थिति में आप पूरी तरह से अकेले हैं। लगता है कि कुछ समय बाद, ये चीजें जीवन की गुणवत्ता में मायने रखती हैं।'' इस पर कुलदीप धनखड़ ने भारत में उनके साथ हुए ऐसे ही हादसे का जिक्र करते हुए जवाब दिया। धनखड़ ने रिप्लाई में लिखा, ''बहुत समय पहले भारत में भी मेरे साथ ऐसी ही स्थिति हुई थी। एक आदमी पीछे से मेरी कार में टक्कर मार दी। पुलिस वाले सही और मददगार थे। दूसरे आदमी के साथ ऐसा नहीं था, लेकिन उसके पास बहस करने का कोई आधार नहीं था।from https://ift.tt/VmAOF6z
No comments:
Post a Comment