जयपुर: राजस्थान की चर्चित आईएएस टीना डाबी के आईएएस पति और जालोर कलेक्टर प्रदीप गवांडे के जिले में छात्राओं में भारी अंसतोष है। सरकारी स्कूल की छात्राओं ने जालोर कलेक्टर के सामने अपनी पीड़ा बताते हुए धरना दिया। दरअसल, सरकारी स्कूल में टीचर नहीं होने से छात्राओं की पढ़ाई ठप्प हो रही है। इसको लेकर छात्राओं ने जालोर कलेक्टर प्रदीप गवांडे को ज्ञापन देकर समस्या के निराकरण की मांग की। इस दौरान छात्राओं ने कलेक्टर के सामने कहा कि जब तक उनकी समस्या का निस्तारण नहीं होगा, उनका धरना जारी रहेगा।
स्कूल में 9 टीचरों की कमी से कैसे हो पढ़ाई?
यह मामला जालोर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालिका गोडाजी का है, जहां काफी समय से शिक्षकों की कमी चल रही है। इसके कारण बालिकाओं की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित है। वहीं अर्द्ध वार्षिक एग्जाम भी नजदीक है। इस दौरान कलेक्टर को ज्ञापन में बालिकाओं ने बताया कि उनकी स्कूल में 9 शिक्षकों की कमी है, जिसके कारण उनकी पढ़ाई पूरी तरह चौपट हो चुकी है। ज्ञापन देखकर छात्राओें ने जल्द शिक्षकों की कमी पूरी करने की मांग उठाई। इस दौरान कलेक्टर ने उनकी समस्या जल्द दूर करने का आश्वासन दिया।कलेक्टर के आश्वासन के बाद भी छात्राएं धरने पर बैठ गई
सरकारी स्कूल में टीचरों की कमी से परेशान छात्रों ने जालोर कलेक्टर प्रदीप गवांडे को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने में स्कूल की आठवीं से 12वीं क्लास की छात्राएं शामिल थी। उन्हें जब कलेक्टर नेे आश्वासन दिया, तब भी वह संतुष्ट नहीं हुई। ज्ञापन देने के बाद यह छात्राएं कलेक्ट्रट के बाहर धरना देकर बैठ गई। उनका कहना था कि जब तक समस्या हल नहीं होगी, तब तक धरना चलता रहेगा। बाद में उन्हें समझाबुझा कर घर भेजा गया।टीना डाबी भी उनके पड़ोस के बाड़मेर जिले में है कलेक्टर
जालोर के कलेक्टर प्रदीप गवांडे की बहु चर्चित आईएएस पत्नी भी उनके पड़ोस के बाड़मेर जिले में कलेक्टर हैं, जो इन दोनों काफी सुर्खियों में है। इधर, भजनलाल सरकार ने इस बार कई आईएएस और आईपीएस दंपतियों को आसपास के जिलों में ही पोस्टिंग दी है। ऐसा ही मामला टोंक की कलेक्टर सौम्या झा के साथ भी है, जहां उनके पति अक्षय गोदारा को बूंदी कलेक्टर के तौर पर तैनात किया है। बूंदी और टोंक जिला दोनों आपस में जुड़े हुए जिले हैं।from https://ift.tt/PvkT7hU
No comments:
Post a Comment