कोटा : राजस्थान के कोटा शहर, जिसे 'शिक्षा की काशी' कहा जाता है, से एक और दुखद खबर सामने आई है। यहां कोचिंग कर रहे एक और छात्र ने आत्महत्या कर ली। मध्यप्रदेश के गुना जिले का रहने वाला अभिषेक लोधा ने फंदा लगाकर जान दे दी। वह जेईई एडवांस की तैयारी कर रहा था। विज्ञान नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर स्थित अपने पीजी कमरे में उसने यह कदम उठाया।
मृतक के परिजनों को दी गई सूचना
सूचना मिलते ही विज्ञान नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। परिजनों के कोटा पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।एक दिन में दूसरी आत्महत्या
कोटा में 24 घंटे के भीतर यह कोचिंग छात्र द्वारा आत्महत्या का दूसरा मामला है। बुधवार सुबह हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी नीरज नामक छात्र ने फंदा लगाकर आत्महत्या की थी। अब रात होते-होते अभिषेक ने भी ऐसा ही कदम उठा लिया।अभिषेक जेईई की तैयारी में जुटा था
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभिषेक कोटा में इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग कर रहा था। घर से फोन आने पर अभिषेक ने जब कॉल रिसीव नहीं की, तो परिजनों को अनहोनी का अंदेशा हुआ। उन्होंने पीजी संचालक को इसकी जानकारी दी। जब पीजी संचालक ने कमरे में देखा, तो अभिषेक फंदे से लटका मिला।नए साल की शुरुआत में बैक-टू-बैक घटनाएं
नए साल की शुरुआत में कोटा में आत्महत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। मंगलवार रात को जवाहर नगर थाना क्षेत्र में हरियाणा के नीरज ने आत्महत्या की थी, जिसका बुधवार को पोस्टमार्टम किया गया। वहीं, बुधवार रात विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में अभिषेक ने जान दे दी।कोटा जिला प्रशासन में हड़कंप
लगातार आत्महत्या के मामलों ने जिला प्रशासन और कोचिंग संस्थानों को झकझोर कर रख दिया है। छात्रों पर बढ़ते दबाव और आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए अब प्रशासन को त्वरित कदम उठाने की आवश्यकता है।from https://ift.tt/0wd3CvI
No comments:
Post a Comment