महाराष्ट्र: भंडारा ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत, बड़ा सवाल- कैसे निकलेगा मलबे में दबा 5 टन RDX - Turning news

Breaking

ads a gony

Post Top Ad

->

Friday, 24 January 2025

महाराष्ट्र: भंडारा ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत, बड़ा सवाल- कैसे निकलेगा मलबे में दबा 5 टन RDX

भंडारा: पूर्वी महाराष्ट्र के भंडारा जिले में शुक्रवार सुबह ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की एक यूनिट में हुए विस्फोट में आठ श्रमिकों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। नागपुर रेंज के आईजी दिलीप पाटिल भुजबल ने कहा कि आज सुबह करीब 11 बजे भंडारा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में एक बड़ा विस्फोट हुआ। अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। खोज और बचाव अभियान 8 घंटे के भीतर पूरा कर लिया गया। यह कम तापमान वाले प्लास्टिक विस्फोटक बनाने की यूनिट थी। इसमें 13 लोग काम कर रहे थे। 8 लोगों की जान चली गई और 5 घायल हो गए। घायलों में से दो को नागपुर और 3 को भंडारा में भर्ती कराया गया है। मलबे के नीचे अभी भी पांच टन आरडीएक्स है। इसे सुरक्षित रूप से हटाने की प्रक्रिया दूसरे चरण में शुरू होगी। एक एसओपी बनाया जाएगा ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो। उधर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घोषणा की है कि इस हादसे मारे गए लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।कितना भीषण था धमाका?विस्फोट इतना भीषण था कि जिस इमारत में विस्फोट हुआ वह पूरी तरह से नष्ट हो गई। एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि आसपास के तीन गांवों के लोगों को जमीन हिलती हुई महसूस हुई। उसने कहा कि मृतकों में उसका 20 वर्षीय चचेरा भाई भी शामिल है। विस्फोट के तुरंत बाद ली गईं तस्वीरों में घटनास्थल के ऊपर धुएं का एक बड़ा गुबार उठता दिखा। इससे पहले, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसे में आठ लोगों की मौत हुई है।कहां हुआ धमाका?अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट सुबह करीब 10.30 बजे जवाहर नगर स्थित फैक्टरी के एलटीपी खंड में हुआ। जिलाधिकारी संजय कोल्टे ने बताया कि विस्फोट के समय संबंधित इकाई में 13 लोग काम कर रहे थे। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, विस्फोट के कारण आग लग गई और इमारत ढह गई और बचाव अभियान के लिए तुरंत राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम को तैनात किया गया। एनडीआरएफ की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि बचाव अभियान के लिए विशेष उपकरणों का इस्तेमाल किया गया। रक्षा मंत्री ने जताया दुखरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वह इस घटना से बहुत दुखी हैं। उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा कि प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र के भंडारा स्थित आयुध निर्माणी में विस्फोट के बारे में जानकर अत्यंत दुख हुआ। शोकसंतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएँ। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मरने वालों की पहचानमरने वाले श्रमिकों की पहचान चंद्रशेखर गोस्वामी (59), मनोज मेश्राम (55), अजय नागदेवे (51), अंकित बरई (20), लक्ष्मण केलवाडे (38), अभिषेक चौरसिया (35), धर्म रंगारी (35) और संजय कारेमोर (32) के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि एन पी वंजारी (55), संजय राउत (51), राजेश बडवाइक (33), सुनील कुमार यादव (24) और जयदीप बनर्जी (42) घायल हो गए जिनका इलाज हो रहा है।


from https://ift.tt/XiVe2bt

No comments:

Post a Comment

Pages