दिल्ली स्टेशन हादसे का सतना में दिखा असर, एक्शन में आए IG और कमिश्नर, जानिए भगदड़ रोकने के लिए क्या प्लान बनाया - Turning news

Breaking

ads a gony

Post Top Ad

->

Sunday, 16 February 2025

दिल्ली स्टेशन हादसे का सतना में दिखा असर, एक्शन में आए IG और कमिश्नर, जानिए भगदड़ रोकने के लिए क्या प्लान बनाया

सतना: उत्तरप्रदेश प्रयागराज में महाकुंभ में शाही स्नान और अमृत स्नान के बाद भी कुंभ जाने वालों की भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही है। लोगों की भीड़ से स्टेशन खचाखच भरे हुए हैं। शनिवार शाम सतना स्टेशन पर भीड़ प्लेटफॉर्म से लेकर पटरियों तक पहुंच गई है। भीड़ बेकाबू होती जा रही थी और लोग जान जोखिम में डालकर कुंभ में जाने के लिए जदोजहद कर रहे हैं। भीड़ को देखते हुए प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है। दरअसल, महाकुंभ प्रयागराज में पवित्र स्नान के लिए देशभर से लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। वीकेंड पर हालात और भी खराब होते दिखाई दे रहे हैं। ऐसा ही नजारा एमपी के सतना रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला। जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली है। जिसके बाद भारी भीड़ को देखते हुए कमिश्नर रीवा संभाग बीएस जामोद और आईजी रीवा साकेत प्रकाश पाण्डेय ने सतना रेल्वे स्टेशन का निरीक्षण कर यात्रियों की सुरक्षा और सुरक्षित आवागमन के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया है।

श्रद्धालुओं से आईजी और कमिश्नर ने लिया फीडबैक

आईजी और कमिश्नर ने रेलवे और जिला प्रशासन के अधिकारियों से रेलवे स्टेशन में चर्चा कर सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की है। अधिकारियों ने रेल यात्रियों और महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं और तीर्थ यात्रियों से प्लेटफार्म पर चर्चा कर व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबैक लिया है।

प्रयागराज जाने के लिए सतना विन्ध्य क्षेत्र का बड़ा स्टेशन

रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने बताया कि हावडा-मुंबई रेल्वे ट्रैक पर सतना-प्रयागराज जाने के लिए विंध्य क्षेत्र का प्रमुख और बड़ा स्टेशन है। राज्य शासन के निर्देशानुसार हाइवे और रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किये गये हैं। महाकुंभ में प्रयागराज जाने वाले देश के विभिन्न प्रांतों से श्रद्धालुजन और तीर्थ यात्री राजमार्ग पर वाहनों के यातायात के दबाब के चलते रेल यात्रा का भी बहुतायत माध्यम उपयोग कर रहे हैं। सभी रेल्वे स्टेशनों पर जिला प्रशासन और रेल्वे के अधिकारियों के समन्वय के साथ यात्रियों की सुरक्षा और आवश्यक सुविधायें तथा आवागमन के सुचारू प्रबंध किये गये हैं।

यात्रिओ की सुरक्षा के लिए किए चाक चौबंद व्यवस्था

आईजी रीवा साकेत प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ होकर आने वाले श्रद्धालु और तीर्थयात्री स्नान दर्शन के बाद चित्रकूट और मैहर में मां शारदा के दर्शन के लिए आ रहे हैं। सतना जिले के चित्रकूट और मैहर जिले के मां शारदा मंदिर में श्रद्धालुओं और तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा, सुरक्षित आवागमन तथा प्रसाधन सहित आवश्यक सुविधाओं के चाक-चौबंद प्रबंध किये गये हैं। निरीक्षण के दौरान इस अवसर पर कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त, एडिशनल एसपी, एसडीएम, सीएसपी और सिविल सर्जन भी उपस्थित रहे।


from https://ift.tt/d2jV4gs

No comments:

Post a Comment

Pages