पाकिस्तान ने नेपाल के खिलाफ अपनी प्लेइंग 11 का किया ऐलान, इन सूरमाओं को टीम में मिली जगह - Turning news

Breaking

ads a gony

Post Top Ad

->

Tuesday 29 August 2023

पाकिस्तान ने नेपाल के खिलाफ अपनी प्लेइंग 11 का किया ऐलान, इन सूरमाओं को टीम में मिली जगह

मुल्तान: आज यानी बुधवार 30 अगस्त से की शुरुआत हो रही है। टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं अपने ओपनिंग मैच से पहले पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान भी कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट ने अपने ऑफिशिय ट्वि्टर अकाउंट पर नेपाल के खिलाफ अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा की है। टीम में बाबर आजद, शादाब खान, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी जैसे सभी सीनियर खिलाड़ी को शामिल किया गया है।तकरीबन 15 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट की हुई पाकिस्तान में वापसीपाकिस्तान की टीम एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत बुधवार को नेपाल के खिलाफ करेगी जिससे करीब 15 साल के बाद देश में कई टीम के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट की वापसी होगी। पाकिस्तान क्रिकेट के लिए 2009 मार्च में लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर हुए आंतकी हमले के बाद सफर काफी मुश्किल रहा है। इसके बाद पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के अधिकार गंवाने के अलावा 2011 में विश्व कप में अपनी संयुक्त मेजबानी भी गंवा दी थी। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) और सदस्य देश सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा नहीं करना चाहते थे जिससे करीब आठ साल तक देश की टीम शीर्ष स्तर की टीम के खिलाफ घरेलू मैदान पर कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेल सकी।पाकिस्तान में होगी 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी एशिया कप के यह चार मैच पाकिस्तान के लिए काफी अहमियत रखते हैं जिसे 2025 चैम्पियंस ट्राफी की मेजबानी भी दी गई है। अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची पाकिस्तान को मुल्तान की गर्मी में नेपाल के खिलाफ आराम से जीत हासिल करनी चाहिए। नेपाल की टीम पहला एशिया कप खेल रही है।नेपाल के दो खिलाड़ी लेग स्पिनर संदीप लामिछाने और आल राउंडर दिपेंद्र सिंह ऐरी को ही टी20 लीग में खेलने का अनुभव है। लामिछाने यहां पाकिस्तान सुपर लीग में खेल चुके हैं, उन्हें छोड़कर अन्य को यहां की परिस्थितियों का अंदाजा नहीं है।2018 में मिला नेपाल को वनडे क्रिकेट का दर्जानेपाल को 2018 में वनडे का दर्जा मिला और वह 50 ओवर के प्रारूप की रैंकिंग में 15वें स्थान पर काबिज है। इससे संकेत मिलता है कि वह 2027 विश्व कप में शामिल होने के अपने सपने को हासिल करने के कितने करीब पहुंच गए है।नेपाल की टीम एक हफ्ते पहले पाकिस्तान पहुंची और यह देखना दिलचस्प होगा कि वह एशिया कप खिताब उठाने की प्रबल दावेदार में शुमार टीम के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करती है। पाकिस्तान की टीम केवल दो मैच घरेलू मैदान पर खेलेगी, बाकी के मैच श्रीलंका में होंगे जिसमें भारत के खिलाफ बड़ा मुकाबला भी शामिल है। नेपाल के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवनबाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप कप्तान), फखर जमन, इमाम उल हक, सलमान अली अघा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ। नेपाल का एशिया कप के लिए स्क्वाड:रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), भीम शर्की, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, प्रतीश जीसी, श्याम ढकाल, संदीप जोरा, किशोर महतो और अर्जुन साउद।


from https://ift.tt/4y5rL2m

No comments:

Post a Comment

Pages