पहले ही ओवर में शाहीन अफरीदी ने जोश ठंडा कर दिया, पाकिस्तानी पेसर्स के तूफान में नहीं संभल पाया नेपाल - Turning news

Breaking

ads a gony

Post Top Ad

->

Wednesday 30 August 2023

पहले ही ओवर में शाहीन अफरीदी ने जोश ठंडा कर दिया, पाकिस्तानी पेसर्स के तूफान में नहीं संभल पाया नेपाल

मुल्तान: एशिया कप 2023 के पहले मैच में पाकिस्तान ने नेपाल पर 238 रन से रिकॉर्ड जीत हासिल की। इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम ने निर्धारित 50 ओवर के खेल में 342 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। बैटिंग में खुद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने 151 रनों की खेली। इसके अलावा इफ्तिखार अहमद ने भी शतक जमाया। बल्लेबाजी के बाद अब बारी थी पाकिस्तानी गेंदबाजों की।लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम पहले ही ओवर में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज के आगे घुटने टेक दिए। खास तौर से शाहीन अफरीदी के सामने। शाहीन अफरीदी ने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर नेपाल की हालत खराब कर दी। फिर क्या था। इसके बाद तो मानों विकेट की झड़ी सी लग गई।हर बार की तरह इस बार भी शाहीन ने पाकिस्तान को पहले ही ओवर में सफलता दिलाकर जीत की नींव रखने का काम किया। पाकिस्तान के लिए पहला ओवर करने आए शाहीन के खिलाफ कौशल भुर्तेल ने जरूर लगातार दो चौके लगाए लेकिन इसके बाद शाहीन ने ऐसी वापसी किया कि नेपाली टीम का का जोश को ठंडा पड़ गया।शाहीन ने पांच ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने सिर्फ 27 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। शाहीन के अलावा गेंदबाजी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के उप कप्तान शादाब खान ने भी शानदार गेंदबाजी की। शादाब के खाते में कुल चार विकेट आए। अपनी गेंदबाजी में शादाब ने भी 27 रन दिए। वहीं हारिस रउफ ने 5 ओवर में 16 रन देकर दो विकेट लिए। इसके अलावा नसीम शाह और मोहम्मद नवाज ने भी एक-एक विकेट चटकाए 104 रन पर सिमट गई नेपालपाकिस्तान के खिलाफ 343 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम सिर्फ 104 रन के स्कोर पर सिमट गई। नेपाल की ओर से सबसे अधिक सोमपाल कामी ने 28 रनों की पारी खेली। इसके अलावा आरिफ शेख ने 26 और गुलशन झा ने 13 रनों का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा और कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका।


from https://ift.tt/IsuCWPd

No comments:

Post a Comment

Pages